देशभर के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 4 नवंबर से जारी है, जो 11 दिसंबर को खत्म होने वाली है। चुनाव आयोग ने 10 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (West Bengal SIR Schedule) शेड्यूल में बदलाव करने का फैसला लिया है। पोलिंग स्टेशन के राशनलाइजेशन या रिअरेंजमेंट की नई तारीख 7 फरवरी 2026 घोषित की गई है। हालांकि गणना यानि एन्यूरेशन फॉर्म (EFs) जमा करने की अंतिम तिथि अभी भी 12 दिसंबर 2025 है।
21 जनवरी 2026 को क्वालीफाइंग तारीख मानते हुए इलेक्टॉरल पोल के एसआईआर के संशोधित शेड्यूल को जारी किया गया है। 10 अक्टूबर को आयोग ने स्पेशल इंसेंटिव प्रोविजन की घोषणा की थी। यह प्रक्रिया 4 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर तक चलने वाली थी। लेकिन तारीख को आगे बढ़कर 11 दिसंबर कर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक ECI पश्चिम बंगाल के साथ उत्तर प्रदेश में SIR की तारीख को आगे बढ़ा सकता है। इस मामले में 11 दिसंबर को अंतिम फैसला लिया जा सकता है। आयोग द्वारा एक बैठक आयोजित हो सकती है।
11 दिसंबर SIR का आखिरी दिन
पश्चिम बंगाल में कंट्रोल टेबल का अपडेट और ड्राफ्ट पोल 12 दिसंबर 2025 से लेकर 15 दिसंबर 2025 तक तैयार किया जाएगा। इलेक्टॉरल ड्राफ्ट 26 दिसंबर को जारी होगा। दावों और आपत्तियां को फाइल करने की तारीख 26 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। फाइनल फाइनल वोटर लिस्ट 14 फरवरी 2026 को आएगी। इलेक्टॉरल पोल के हेल्थ पैरामीटर को 10 फरवरी 2026 तक चेक किया जाएगा। नोटिस फेज 16 दिसंबर से लेकर 7 फरवरी 2026 तक होगा।
पश्चिम बंगाल में 99.86% EFs डिजिटाइज्ड हुए
10 दिसंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश भर में 50. 7 करोड़ यानी 99.7% फॉर्म को डिजिटाइज्ड किया गया है। 50. 96 करोड़ यानी 99.98% इलेक्टर्स फॉर्म ने रिसीव किए हैं। EFs को 11 दिसंबर 2025 तक सबमिट किए जाएगा। हालांकि केरल के लिए अंतिम तारीख 18 दिसंबर 2025 है। पश्चिम बंगाल की बात करें तो राज्य में 27 अक्टूबर 2025 तक इलेक्टर्स की संख्या 7,66,37, 529 थी। बीएलओ की संख्या 80,681 और बीएलए की संख्या 1,63,243 देखी गई। 7,66,31,934 एन्यूमरेशन फार्म्स यानि 99.58% फॉर्म बांटे गए। केवल जिसमें 99.86 को डिजिटाइज्ड किया गया है।
Over 50.7 crore (nearly 99.6%) forms digitised.
99.98% (50.96 crore) Electors receive the EFs of SIR Phase II in 12 States/ UTs.
EFs can be submitted till 11.12.25 for all States/UTs.
For Kerala, the corresponding date is 18.12.25
Read more: https://t.co/Zk9LYiTb1n pic.twitter.com/wKygcMSkG7
— Election Commission of India (@ECISVEEP) December 10, 2025





