Indian Railway Special Train : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने दिसंबर में छत्तीसगढ़, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार और यूपी के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके अलावा एक दर्जन ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई है। गाड़ी संख्या 03311 धनबाद चंडीगढ़ स्पेशल अब 12 दिसंबर से 13 जनवरी तक हर मंगलवार शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 03312 चंडीगढ़ धनबाद स्पेशल 14 दिसंबर से 15 जनवरी तक हर रविवार गुरुवार को चलेगी।गाड़ी संख्या 03677 धनबाद गोरखपुर स्पेशल 14 दिसंबर से 11 जनवरी तक हर रविवार और ट्रेन संख्या 03678 गोरखपुर धनबाद स्पेशल 15 दिसंबर से 12 जनवरी 2026 तक हर सोमवार को चलेगी।गाड़ी संख्या 03379 धनबाद–लोकमान्य तिलक स्पेशल 16 दिसंबर से 13 जनवरी को हर मंगलवार और 03380 लोकमान्य तिलक धनबाद स्पेशल 18 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक हर गुरुवार को चलेगी। गाड़ी संख्या 03309 धनबाद–दिल्ली स्पेशल 13 दिसंबर से 13 जनवरी तक हर शनिवार मंगलवार और 03310 दिल्ली–धनबाद स्पेशल 14 दिसंबर से 14 जनवरी 2026 तक हर रविवार बुधवार को चलेगी।
दिसंबर में चलेगी कई स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 04462 नई दिल्ली से 10 दिसंबर 2025 को शाम 6:15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद, अलीगढ़, इटावा, प्रयागराज, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., सासाराम, गया, धनबाद, आसनसोल से होते हुए हावड़ा 12 दिसंबर 2025 को रात में 01:30 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04461 हावड़ा से 12 दिसंबर को रात 1:30 बजे रवाना होकर नई दिल्ली 14 दिसंबर को शाम 6:15 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 08243 बिलासपुर-वलसाड शीतकालीन स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 18 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 08244 वलसाड-बिलासपुर शीतकालीन स्पेशल ट्रेन वलसाड से 19 दिसम्बर 2025 से 09 जनवरी 2026 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 02395 पटना-दिल्ली स्पेशल पटना से 09, 11 और 13 दिसंबर को रात 08.30 बजे खुलेगी और दानापुर, आरा, बक्सर व डीडीयू होते हुए अगले दिन 03.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 02396 दिल्ली पटना स्पेशल आनंद विहार से 10, 12 और 14 दिसंबर को शाम 7 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 02.00 बजे पटना पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 06181 कोयम्बटूर-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 18 से 25 दिसंबर तक (02 ट्रिप) कोयम्बटूर से प्रत्येक गुरुवार को 2.30 बजे रवाना होकर शनिवार को 13.25 बजे जयपुर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 06182, जयपुर-कोयम्बटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 21 से 28 दिसंबर तक (02 ट्रिप) जयपुर से प्रत्येक रविवार को 22.05 बजे रवाना होकर बुधवार को 8.30 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 07117 सिरपुर कागजनगर से कोल्लम जंक्शन 13 दिसंबर शनिवार और 07119 चेर्लापल्ली से कोल्लम जंक्शन से 17 और 31 दिसंबर को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 07121 चेर्लापल्ली से कोल्लम जंक्शन से 20 दिसंबर को और 07123 एचएस नांदेड़ से कोल्लम जंक्शन से 24 दिसंबर को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 07118 कोल्लम जंक्शन से चेर्लापल्ली से 15 दिसंबर और 07120 कोल्लम जंक्शन से चेर्लापल्ली19 दिसंबर और 2 जनवरी को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 07122 कोल्लम जंक्शन से चेर्लापल्ली 22 दिसंबर और 07124 कोल्लम जंक्शन से एचएस नांदेड़ 26 दिसंबर को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 05563 दरभंगा आनंद विहार स्पेशल दरभंगा से 10, 11, 13 और 14 दिसंबर को शाम 18.15 बजे खुलेगी और समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर समेत कई स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 09.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।वापसी में 05564 आनंद विहार से 12, 13, 15 और 16 दिसंबर को रात 12.05 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 11 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी ये ट्रेन
- गाड़ी संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस 15 , 22 , 29 दिसंबर, 5, 12 , 19 , 26 जनवरी, 2 , 9 , 16 और 23 फरवरी को रद्द।
- गाड़ी संख्या 14821 जोधपुर साबरमती एक्सप्रेस 11 और 12 दिसंबर, 14822 साबरमती जोधपुर 12 और 13 दिसंबर, 19735 जयपुर मारवाड़ जंक्शन 12 दिसंबर और 19736 मारवाड़ जंक्शन जयपुर 12 दिसंबर को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस दिसंबर से 24 फरवरी तक शनिवार को रद्द ।
- गाड़ी संख्या 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्सप्रेस 27.02.206 तक रद्द।
- गाड़ी संख्या 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्सप्रेस 01.03.26 तक रद्द।
- गाड़ी संख्या 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 28.02.26 तक रद्द।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES App पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।





