अब कोरोना के नए ‘Omicron’ वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, भारत में भी अलर्ट, जानें कितना घातक है

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पूरी दुनिया बीते दो वर्षों से कोरोना महामारी (Covid-19) की चपेट में है। हलांकि अब इसके मामले पहले की तुलना में बेहद कम हो गए हैं, लेकिन कोरोना वायरस के अन्य वेरिएंट्स जैसे डेल्टा, डेल्टा प्लस, अल्फा वेरिएंट ने अभी भी देश भर में तहलका मचा रखा हैं। इसी बीच दुनिया के कुछ देशों में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट सामने आया है। यह नया वेरिएंट काफी खतरनाक हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट को Omicron नाम दिया है। डब्ल्यूएचओ ने इस नए वेरिएंट को बेहद तेजी से फैलने वाला और चिंताजनक बताया है। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट इतना खतरनाक है कि इससे दोनों टीका लगा चुके व्यक्ति के भी कोरोना संक्रमित होने का पता चला है।

ये भी देखें- वेतन में 41% की वृद्धि के बाद सरकार ने लिया बड़ा फैसला, स्थायी कर्मचारियों को लगा झटका


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar