Facebook के इस्तेमाल से भी आप हो सकते हैं कंगाल, ऐसे करें सुरक्षा

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। Facebook का इस्तेमाल लगभग हर व्यक्ति करता है, Facebook के माध्यम से लोग को एक दूसरे से जुड़े रहते है। अपनी रोजमर्रा की एक्टिविटी को अपने पेज पर अपलोड करते है। लेकिन वो यह नहीं जानते कि हेकर्स की नजर आपके फेसबुक अकाउंट पर बनी हुई है और वह Facebook के माध्यम से आपको ठगने का काम कर सकते है। साइबर विशेषज्ञों ने जानकारी में बताया कि यूजर को हेकर्स द्वारा कैसे निशाना बनाया जाता है? आप अनजानें में ही इनका शिकार हो जाते है और आपको पता भी नहीं चलता। Facebook पर चलाए जा रहे एक कैंपेन के जरिए मोबाइल पर फेसबुक मेसेंजर के माध्यम से फीशिंग अटैक हो रहा है। हैकिंग का यह तरीका आज से नहीं बल्कि पिछले एक साल से चल रहा है।

यह भी पढ़ें- MP News : लापरवाही पर बड़ा एक्शन, 22 कर्मचारी निलंबित, शिक्षक-BMO सहित कई को थमाया गया नोटिस


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya