मध्य प्रदेश में नहीं थम रहे Corona के मामले, 1345 नए मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 2,17,302 पर

Gaurav Sharma
Published on -
mp corona

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मंगलवार को 1,345 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 2,17302 हो गई है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,358 हो गया है। आज 1497 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब तक प्रदेश में 200664 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 13,280 मरीज एक्टिव हैं।

इंदौर (Indore) में रविवार को 516 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 46476 हो गई है। इंदौर में मंगलवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, अब तक जिले में 792 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में मंगलवार को 543 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं। जिले भर में अब तक 40539 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 5145 कोरोना मरीज एक्टिव हैं।

राजधानी भोपाल (Bhopal) में मंगलवार को 315 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 34525 हो गई है। मंगलवार को 2 मरीज की मौत हुई है, राजधानी में मंगलवार तक कुल 533 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं मंगलवार को कुल 302 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं। भोपाल में अब तक 30,871 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 3121 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News