गुना, विजय कुमार। यूं तो आपने सुना होगा कि संगीत एक ऐसी चीज है जो हमारे जीवन में बड़ा महत्वपूर्ण रोल अदा करती है, लेकिन कई लोग इसको अपने जीवन का आधार मान कर चलते हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति से आज हम आपको मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने 1983 से लेकर आज तक संगीत और रेडियो से इतना प्रेम किया कि इस क्षेत्र में वो सब से ज्यादा रेडियो संग्रहित करने वाला व्यक्ति कहे जाते हैं।
गुना जिले के बीनागंज के रहने वाले हरि सिंह विश्वकर्मा जोकि ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाते हैं लेकिन बचपन से ही संगीत के इतने शौकीन है कि बरसों पुराने रेडियो को उन्होंने आज भी सहेज कर रखा हुआ हैं और आज भी पुराना रेडियो उनकी जान बना हुआ हैं।
हरिश सिंह विश्वकर्मा ने रेडियो की चाहत में भोपाल और इंदौर तक का सफर तय किया है। वो रेडियो लेकर आए और उन पर संगीत सुना है और इसको लेकर वह हमेशा सुर्खियों में भी रहे हैं। 1983 से लेकर आज तक हरि सिंह के पास 500 से अधिक ऐसे रेडियो ट्रांसिस्टर हैं जो आज के दौर में मिलना और देखना मुश्किल होते हैं। जहां ऐसे में एक ओर संगीत से आज की युवा पीढ़ी दूर होती जा रही है, वहीं आज के दौर में हरि सिंह ऐसे लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं जो संगीत से इतना प्रेम करते हैं और पुरानी चीजों को सहेज कर रखते हैं।