शहडोल, अखिलेश मिश्रा। देश भर में कोरोना का प्रकोप जारी है, आए दिन कोरोना के हजारों में मामले सामने आ रहे है। वहीं इस दौर में झोलाछाप डॉक्टर अपना सिक्का चमकाने में लगा हुए है, एक ऐसा ही मामला शहडोल जिले से आया है,जहां लंबे समय से लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डॉक्टर पर आज स्वास्थ्य विभाग सख्त नजर आया। विभाग ने आज झोलाछाप डॉक्टर के यहां अचानक दबिश दी और कार्रवाई करते हुए कई प्रकार की दवाईयां जब्त की है।
बता दें कि जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 29 में आनंद दुबे नामक व्यक्ति लंबे समय से डॉक्टरी की दुकान खोलकर बैठा था,जहां पर आज स्वास्थ्य विभाग ने दबिश देते हुए 47 प्रकार की दवाइयां जब्त की है, जिसमें अंग्रेजी दवाइयां एवं कुछ शासकीय दवाई भी जब्त की गई है। सिरप, बोतल, गर्भनिरोधक गोलियां जैसे अनेकों प्रकार की दवाइयां स्वास्थ्य विभाग ने जब्त की है, उक्त कार्रवाई एमओ सचिन खारकुर एवं जिला रोजो उपचार प्रभारी राकेश श्रीवास्तव के द्वारा की गई है।