दमोह, गणेश अग्रवाल
जिला मुख्यालय की पीएचई विभाग में जिला अधिकारी अहिरवार के कार्यालय के अंदर लगी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की फोटो और उनके लिखे विचार जिले में चर्चा का विषय बने हुए हैं।वही ओबामा की लगी फोटो और उनके विचार पर एचएल अहिरवार का कहना है कि वह उनके विचारों से प्रेरित है और यही कारण है कि यह चित्र उनके दफ्तर में लगा हुआ है।
वहीं दीवार पर लगे चित्र पर यह विचार लिखा गया है कि “यदि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हमारे देश में पैदा हुए होते तो हम उन्हें सूर्य कहते, एक ऐसा सूर्य जिसने राजनीतिक सामाजिक और धार्मिक तौर पर संपूर्ण विश्व को अपने ज्ञान से प्रकाशित किया है”। साथ ही चित्र में बाबासाहेब के चित्र को सम्मिलित किया गया है।
वही जिला अधिकारी अहिरवार बताते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति ओबामा भारत के संविधान के निर्माता डॉक्टर साहब से इतने प्रभावित थे कि वह उन्हें अक्सर याद करते हैं। साथ ही उनके विचारों को अपने भाषणों में शामिल भी करते हैं । समय-समय पर ओबामा ने बाबा साहब इस संदेश को पूरे विश्व में प्रचारित करने का भी काम किया हैं।