Ram Mandir Darshan: अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद श्रद्धालुओं में राम लला के दर्शन की होड़ सी मच गई है। जिसके चलते रामलला मंदिर में सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में दिखाई दी, जिसके कारण श्रद्धालुओं में धक्का-मुक्की होते हुए अंदर जाने के लिए होड़ मची। यह पहला दिन था जब मंदिर को आम लोगों के लिए खोला गया है, और भक्तों ने इस अद्वितीय सुअवसर को अपनी भारी उपस्थिति के साथ रामलला के दर्शन के लिए समर्पित किया। हालांकि भक्तों ने पहले ही दिन दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ का सामना किया।
पूजा और आरती का विशेष शेड्यूल हुआ जारी:
मंगला आरती (सुबह 4:30 बजे): भगवान् राम को जगाने के लिए।
शृंगार आरती (सुबह 6:30-7:00 बजे): इसमें यंत्र पूजा, सेवा और बाल भोग होता है।
राजभोग आरती (11:30 बजे): दोपहर का भोग और शयन से पहले होने वाली इस आरती के बाद रामलला ढाई घंटे तक विश्राम करेंगे।
सायं आरती (शाम 6:30 बजे): सुन्दर संगीत के साथ यह आरती होती है।
शयन आरती (रात 8:30-9:00 बजे के बीच): इस आरती के बाद रामलला शयन करेंगे।
मंदिर प्रबंधन का आग्रह:
मंदिर प्रबंधन ने बताया कि रामलला के दर्शन के लिए उचित व्यवस्था की गई है और सभी पूजा-आरतियों के लिए एक विशेष शेड्यूल तैयार किया गया है। वे सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि वे निर्धारित समयानुसार आरतियों का भी पालन करें ताकि सभी को रामलला के दर्शन का अवसर मिले।
रामलला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज पहले दिन ही भक्तों की भीड़ उमड़ी और विशेष पूजा-आरतियों के साथ दर्शन का कार्यक्रम शुरू किया गया है। श्रद्धालुओं को दिनभर विभिन्न समयों पर होने वाली आरतियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपने आस्थाओं को समर्पित कर सकें।