Pradosh Vrat 2024: भगवान शिव को भोलेनाथ कहा जाता है क्योंकि वह अपने भक्तों की सच्ची भक्ति और श्रद्धा से जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्तों को ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है कई बार तो ऐसा कहा जाता है कि मात्र एक लोटा जल से ही भगवान भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में उनकी कृपा पाने के लिए प्रदोष व्रत को बेहद शुभ माना गया है। आज यानी 13 दिसंबर 2024 को साल का आखिरी प्रदोष व्रत रखा जाएगा, जो शिव भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन सच्चे मन से महादेव की पूजा करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है और नया साल खुशियों से भर जाता है। चलिए इस दिन के शुभ मुहूर्त और शिव जी को प्रसन्न करने के उपाय के बारे में जान लेते हैं।
प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार प्रदोष व्रत की पूजा का समय सूर्यास्त से 15 मिनट पहले और 15 मिनट बाद तक का होता है। जिसे प्रदोष काल कहा जाता है। इस दिन त्रयोदशी का व्रत रखने वाले श्रद्धालु भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना करते हैं। 13 दिसंबर 2024 को पड़ने वाले शुक्र प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 26 मिनट से लेकर 7 बजकर 40 मिनट तक रहेगा ।
प्रदोष व्रत के दौरान क्या-क्या करना चाहिए
शिवलिंग पर जल और दूध अर्पित करें
प्रदोष तिथि के दिन शिव जी की कृपा प्राप्त करने के लिए सुबह स्नान करने के बाद शिवलिंग पर जल गंगाजल और दूध अर्पित करना चाहिए। इस दौरान श्रद्धा के साथ ‘ओम नमः शिवाय’ मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करना चाहिए।
रुद्राक्ष धारण करें
महादेव को रुद्राक्ष अत्यंत प्रिय है और इसे धारण करना उनकी कृपा प्राप्त करने का श्रेष्ठ उपाय माना जाता है। पंचमुखी रुद्राक्ष विशेष रूप से लाभकारी होता है। इसे शिवलिंग के सामने विधिवत अभिमंत्रित कर पहनने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और भगवान शिव का आशीर्वाद शीघ्र प्राप्त होता है।
शिव परिवार की पूजा करें
भगवान शिव की पूजा के साथ-साथ माता पार्वती गणेश जी और कार्तिकेय की आराधना भी अत्यंत शुभ मानी जाती है। इससे परिवार में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है। महादेव को प्रसन्न करना सरल है, बस सच्चे मन, श्रद्धा और भक्ति से उनकी आराधना करें।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।