Baby Boy Names: बजरंगबली पर रखें बेटे का नाम, देखें 10 यूनिक नेम लिस्ट

Diksha Bhanupriy
Published on -

Baby Boy Names: हर घर में जब कोई नन्हा मेहमान आने वाला होता है या आ जाता है, तो सभी उसके सुंदर सुंदर से नाम ढूंढने में लग जाते हैं। हर मां बाप और परिवार चाहता है कि उनके बच्चे का नाम सबसे अलग और खास हो।

वैसे भी ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर व्यक्ति के जीवन में उसके नाम का बहुत प्रभाव पड़ता है। उसका नाम उसका आने वाला भविष्य और वर्तमान तय करता है और जिंदगी उसी हिसाब से चलने लगती है। अक्सर लोग भगवान के नाम पर बच्चों के नाम रखना पसंद करते हैं ताकि उनमें सद्गुण बना रहे और वह आगे चलकर खूब तरक्की करें और हमेशा उनके जीवन में खुशहाली बनी रहे।

घर आपके घर पर भी नन्हा सा बेटा हुआ है और आप भगवान के नाम पर उसका नाम रखना चाहते हैं और यूनिक नाम की तलाश में है। तो आज हम आपको श्री हनुमान के कुछ नाम के आईडिया देते हैं। जिन पर आप अपने बच्चे का नाम रख सकते हैं। जाहिर सी बात है बजरंगबली के नाम पर रखे गए बच्चे के नाम उसके वर्तमान और भविष्य पर गहरा असर डालते हुए उसे जीवन में हमेशा उन्नति देंगे।

Baby Boy Names

ये रखें बच्चों के नाम

आंजय

आंजय भगवान हनुमान के चर्चित कई नामों में से एक है। इसका अर्थ होता है कभी भी पराजित ना होने वाला। बेटे को पुकारने के लिए यह एक बेहतरीन नाम है।

अभ्यंत

अभ्यंत का मतलब निडर होता है, जो किसी से नहीं डरता है। हनुमान जी तो वैसे भी संकट मोचन के नाम से प्रसिद्ध हैं और उनके नाम से बड़े से बड़ा भय दूर भाग जाता है। आप अपने बेटे को यह नाम देकर उसे निडर और भय मुक्त बना सकते हैं।

अमित

हनुमान जी को अमित नाम से भी पुकारा जाता है। जिसका मतलब अद्वितीय, अतुलनीय, अनंत, अविनाशी और असीम होता है। साधारण शब्दों में इस शब्द का मतलब कभी भी खत्म ना होने वाला समझा जा सकता है।

अनंत

अनंत एक बहुत ही खूबसूरत नाम है, जिस पर आप अपने बेटे का नाम रख सकते हैं। इसका मतलब पृथ्वी, विष्णु, धर्मी और शाश्वत होता है। कभी ना खत्म होने वाली यानी अमर चीज को भी अनंत कहा जाता है।

बजरंग

बजरंग तो भगवान हनुमान के सबसे प्रसिद्ध नामों में से एक है। इसका मतलब साहसी और वीर होता है। अगर आप बच्चे को यह नाम देंगे तो भगवान हनुमान की तरह आपका बच्चा भी साहसी और बलवान होगा।

वायु

वायु एक बहुत ही यूनिक नाम है जिसका अर्थ दिव्य और हवा होता है। भगवान हनुमान वायु देवता के पुत्र कहे जाते हैं इसीलिए उनका नाम वायु पड़ा था।

प्रज्ञ

प्रज्ञ का मतलब बुद्धि, कौशल, ज्ञान, साहसी और भगवान विष्णु होता है। अगर आप बच्चे को यह नाम देंगे तो उसने यह सारे गुण आने वाले हैं।

रुद्रांश

भगवान शिव का अंश होने के चलते बजरंगबली को रुद्रांश के नाम से पहचाना जाता है। यह एक बहुत ही यूनिक नाम है जिसमें भगवान शिव और हनुमान दोनों का ही वर्णन है।

तेजस

तेजस एक बहुत ही खूबसूरत नाम है, जो बेटे के लिए अच्छा रहेगा। इसका मतलब अग्नि की तरह तेज रखने वाला होता है।

संजू

संजू एक छोटा और अच्छा सा नाम है जो आप अपने बेटे को दे सकते हैं। इसका मतलब प्रतिभाशाली, नम्र व्यक्तित्व और आत्म नियंत्रित रहने वाला होता है। इस तरह के लोगों का स्वभाव और दिल बहुत ही अच्छा होता है।

अगर आप भी अपने बच्चे के लिए किसी स्पेशल और यूनिक नाम की तलाश कर रहे हैं। खासकर बजरंगबली के नाम पर अगर किसी नाम की तलाश कर रहे हैं तो आप इन 10 नामों में से कोई भी नाम अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं। इन नामों के जरिए आपके बच्चे में भी बजरंगबली की तरह साहस, मर्यादा, निडरता और दिव्यता आएगी।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News