Name Astrology : नाम का पहला अक्षर व्यक्ति के जीवन का सबसे खास और महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में भी नाम के पहले अक्षर का काफी ज्यादा महत्व माना गया है। दरअसल अब तक तो व्यक्ति की कुंडली को देखकर ही उसके भविष्य, पर्सनालिटी, करियर आदि के बारे में बताया जाता है लेकिन ज्योतिष शास्त्र में नाम के पहले अक्षर से ही व्यक्ति के जीवन के बारे में सब कुछ बता दिया जाता है।
व्यक्ति का नाम उसके जीवन की हर छोटी से लेकर बड़ी बातों को बयां कर देती है। आज हम आपको कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे शुरू होने वाले नाम के जातक को कम माता रानी पर काफी ज्यादा विश्वास रहता है। वह माता रानी के भक्त माने जाते हैं। नवरात्रि का त्योहार उनके लिए सबसे ज्यादा खास और महत्वपूर्ण होता है। आज हम आपको उनके भविष्य से जुड़ी कुछ बातों के बारे में बता रहे हैं तो चलिए –
Name Astrology : ये है वो नामाक्षर
D, V अक्षर
इन दो अक्षर से शुरू होने वाले नाम के जातकों का स्वभाव काफी ज्यादा विनम्र और मस्त मौला होता है। यह लोग हंसी मजाक करने में भी सबसे आगे रहते हैं। इनकी पर्सनैलिटी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव होती है। यह दूसरों को अपनी और जल्द आकर्षित कर लेते हैं। नवरात्रि का त्योहार उनके लिए खास माना जाता है। इन्हें माता रानी पर काफी ज्यादा विश्वास होता है।
यह उनके आदेश के बिना एक भी कार्य नहीं करते हैं और जिस भी कार्य को यह करने की ठान लेते हैं। उसे अधूरा नहीं छोड़ते हैं उसे पूरा करके ही मानते हैं। इन जातकों के पास धन की कमी नहीं होती है। यह कड़ी मेहनत कर धन की प्राप्ति करते हैं। माता रानी भी इन पर हमेशा आशीर्वाद बनाए रखती है, जिस वजह से इन्हें जीवन में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं झेलनी पड़ती है।
यह अपने जीवनसाथी का भी खूब ख्याल रखते हैं। इनका जीवन साथी इनका पूरा साथ देता है। इनके लिए वह भाग्यशाली साबित होता है। बात करें भविष्य की तो इन जातको का भविष्य काफी ज्यादा सुनहरा होता है ये जिस कार्य को करते हैं उसमें खूब सफलता हासिल करते हैं। इन्हें करियर में अच्छा मुकाम हासिल होता है जिसकी वजह से जीवन में इन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या झेलनी नहीं पड़ती है।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।