Vastu Tips : सुखी और सुकून भरा जीवन जीने के लिए व्यक्ति को ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र के मुताबिक कार्य करने होते हैं दरअसल वास्तु शास्त्र का काफी ज्यादा महत्व माना जाता है अगर वास्तु में दिए गए उपायों को अपनाते हुए व्यक्ति अपना काम करता है, तो उसे सफलता मिलने के चांस ज्यादा होते हैं। यही कारण है कि व्यक्ति जब भी कुछ नया और अच्छा काम करने वाला होता है तो वह ज्योतिष और वास्तु का सहारा लेता है। वास्तु के कुछ नियम होते हैं जिनका पालन करना सबसे ज्यादा जरूरी माना जाता है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो जीवन में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जी हां, आज हम आपको वास्तु के एक ऐसे नियम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अगर आपने अपना लिया तो आपका जीवन आलीशान तरीके से गुजरेगा और आपके पास कभी भी धन की कमी नहीं होगी। लेकिन अगर आपने ऐसा नहीं किया या नहीं करना चाहते हैं तो फिर आपको धन हानि हो सकती है और आप आर्थिक तंगी से हमेशा जूझ सकते हैं। इसलिए वास्तु शास्त्र में बताए गए पैसे के गुल्लक और तिजोरी को सही दिशा में रखना के बारे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।
दरअसल, सभी लोगों को पैसे जोड़ने जैसी आदत रहती है। इसके लिए कई लोग अपने पास गुल्लक रखते हैं तो कई लोग अपनी तिजोरी में उन पैसों को इकट्ठा करते हैं। लेकिन अगर वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी सही जगह में रखी हो या गुल्लक सही जगह में रखा हो तो ही पैसों की बचत हो पाती है वरना हमेशा धन हानि होती रहती है और कभी भी घर में बरकत नहीं होती है। ऐसे में अगर आप भी गुल्लक में पैसे जमा करते हैं या फिर तिजोरी में करते हैं तो आज हम आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार बताई गई सही दिशा बताने जा रहे हैं, जिसमें अगर आपने गुल्लक और तिजोरी राखी तो आपको धन लाभ हो सकता है। वहीं अमीर बनने के रास्ते भी खुल सकते हैं।
इस दिशा में रखें गुल्लक और तिजोरी
अगर सही दिशा में गुल्लक रखी जाए तो वह हमेशा लबालब रहती है। वास्तु शास्त्र की माने तो गुल्लक और तिजोरी को हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए क्योंकि देवता का वास होता है यह दिशा उन्हीं की मानी जाती है। इसलिए गुल्लक और तिजोरी को हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए। इससे घर में हरकत बनी रहती है और पैसों की कमी नहीं होती है।
कभी भी गुल्लक और तिजोरी को दक्षिण दिशा में नहीं रखा जाना चाहिए। अगर इस दिशा में रखा जाता है तो इससे धन हानि होती है। साथ ही घर की बरकत नष्ट हो जाती है। घर में जितना पैसा आता है वो वापस चला जाता है और मां लक्ष्मी भी रुष्ट हो जाती है। हालांकि पूर्व दिशा इसके लिए उत्तम मानी जाती है। आज पूर्व दिशा में भी तिजोरी रख सकते हैं। इससे भी आपको धन लाभ होगा।
डिस्क्लेमर – इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।