ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने क्रिकेट से लिया संन्यास, ट्वीट कर किया ऐलान

Published on -

भोपाल ,डेस्क रिपोर्ट। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सीनियर ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने क्रिकेट (Cricket) के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उन्होंने शुक्रवार को अपने ट्वीटर अकाउंट (Tweeter account) पर एक वीडियो पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी। यूसुफ 2007 टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)और 2011 में 50 ओवर वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। यूसुफ पिछले काफी सालों से टीम इंडिया (Team india) से बाहर चल रहे थे और आईपीएल (Indian Premier League) में भी किसी फ्रेंचाइजी ने उनको टीम में शामिल करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

यूसुफ पठान ने ट्वीट कर लिखा कि ‘मैं अपनी फैमिली, फैन्स, दोस्त, टीमें कोचों और पूरे देश को दिल से सपोर्ट और प्यार देने के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं।’ उन्होंने आगे लिखा मुझे याद है जिस दिन मैंने पहली बार भारत की जर्सी पहनी थी, मैंने ही सिर्फ वो जर्सी नहीं पहनी थी, वो जर्सी मेरे परिवार, कोच, दोस्त और पूरे देश ने पहनी थी. मेरा बचपन, जिंदगी क्रिकेट के ही इर्द-गिर्द बीता और मैं अंतर्राष्ट्रीय, घरेलू और आईपीएल क्रिकेट खेला, लेकिन आज कुछ अलग है। आज कोई वर्ल्ड कप या आईपीएल फाइनल नहीं है, लेकिन ये उतना ही अहम दिन है. आज बतौर क्रिकेटर मेरे करियर पर पूर्ण विराम लग रहा है. मैं आधिकारिक तौर पर संन्यास का ऐलान करता हूं. यूसुफ पठान की पहचान विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर रही है।

बता दें कि यूसुफ पठान ने अपने करियर डेब्यू 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल से किया था। वो आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) इन 3 टीमों का हिस्सा भी रहे है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News