CSK vs RCB Match: आईपीएल 2024 (IPL 2024) यानी आईपीएल के 17वें सीजन में 22 मार्च को पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच खेला जाना है। आपको बता दें की यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स के होमग्राउंड यानी एमए चिदंबरम (MA Chidambaram Stadium) में रात 8 बजे से खेला जाएगा।
दरअसल इस मैच का इंतजार न सिर्फ इन दोनों टीमों के फैंस को है बल्कि इस मैच का इंतजार सभी क्रिकेटप्रेमियों को है। दरअसल इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और एमएस धोनी (MS Dhoni) आमने-सामने होंगे जिसके चलते यह एक बड़ा मैच है। हालांकि दोनों ही टीमें इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी। लेकिन देखना होगा कि CSK vs RCB के मैच में कल कौन बाजी मारता है। वहीं इस खबर में आज हम आपको चेपॉक स्टेडियम की पिच रिपोर्ट बताने वाले है। दरअसल यह देखना होगा की इस मैदान पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसे फायदा मिलने वाला है?
जानें कैसी है चेपॉक स्टेडियम की पिच रिपोर्ट:
दरअसल हमेशा से ही इस स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अच्छे मुकाबले खेले गए है। हालांकि इस मैदान पर सीएसके ने आरसीबी पर अपना कब्ज़ा बनाए रखा है। ज्यादातर मैच में सीएसके ने आरसीबी को हराया है। दरअसल इस मैदान पर सीएसके का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। वहीं अगर चेपॉक की पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो यहां पर स्पिनर्स को बड़ा फायदा मिलने वाला है।
दरअसल इस मैदान पर गेंद थोड़ा रुककर आ सकती है, जिससे बैट्समैन को काफी दिक्कत हो सकती है। इससे चौका-छक्का लगने की उम्मीद थोड़ी कम हो रही है। हालांकि दोनों टीमों में बड़े बैट्समैन है इसके लिए उम्मीद जताई जा रही है की तह एक बड़ा स्कोर वाला मैच हो सकता है। दरअसल पिछले आईपीएल के सीजन में भी यहां अच्छा स्कोर देखने को मिला था। वही इस मैदान का पहली पारी का औसत स्कोर 170 रनों का रहा है।
जानें मैदान के आंकड़े:
वहीं मैदान के आंकड़े की बात की जाए तो आईपीएल के इतिहास में चेपॉक के मैदान में अब तक करीब 76 मैच खेले जा चुके हैं। वहीं इन मैचों के दौरान पहले बल्लेबाजी करेन वाली टीम को 46 मुकाबलों में विजय मिली है। वहीं दूसरी पारी वाली टीम सिर्फ 30 मैच ही जीत सकी है। दरअसल इस मैदान पर टॉस एक बहुत बड़ा फैक्टर हो सकता है।