ICC Women’s World Cup 2022 : साउथ अफ्रीका को 137 रनों से हराकर फाइनल में पहुंची इंग्लैंड टीम

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आइसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप (icc women world cup 2022) का सेमीफइनल मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेला गया जिसमें इंग्लैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 137 रनों के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई, अब फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा, वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर से फाइनल में जगह बनाने से चूक गई है चाहे महिला हो या पुरुष की टीमें दोनों का वर्ल्ड कप में बेहद खराब रिकार्ड रहा है, दोनों टीमें आजतक न 50 ओवर के मैच में और न टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना पाई है जबकि दोनों ने अंतिम चार में 8 बार जगह बनाई है।

यह भी पढ़े…उम्मीदों पर पानी, बीजेपी नहीं देगी आगामी चुनावों में इनको टिकट!


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”