वेस्टइंडीज ने 4 रनों से जीता मैच, अंकतालिका में पहुंची तीसरे स्थान पर

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। महिला विश्व कप में वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश को 4 रनों से हरा दिया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 140 रनों का आसान सा टारगेट दिया था, इसके बावजूद बांग्लादेश मैच नहीं जीत पाई और बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन चाहिए थे, लेकिन स्टेफानी टेलर ने अपनी तीसरी गेंद पर फरीहा तृष्णा को बोल्ड कर टीम को जीत दिला दी। बांग्लादेश की पूरी टीम 136 रनों पर ही सिमट गई, इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज के पांच मैचों में छह अंक हो गए हैं और यह टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़े…Russia Ukraine War : रूस के राॅकेट हमले से यूक्रेन की अभिनेत्री की मौत

बता दें कि वेस्टइंडीज की इस जीत से इंडिया टीम के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं मगर अब इंडिया टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए तीन में से दो मैच जीतने होंगे और टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराना होगा वहीं वेस्टइंडीज के 6 अंक हैं और वो भारत से आगे निकल गई है।

यह भी पढ़े…20 मार्च से जबलपुर से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, इनमें लगेंगे अतिरिक्त कोच, 445 ट्रेनें कैंसिल

बांग्लादेशी टीम 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मगर उसकी शुरुआत बेहद खराब रही, विकेटकीपर शमीमा सुल्ताना शून्य पर आउट हो गईं। शारमीन अख्तर और फरगाना हक ने साझेदारी निभाने की कोशिश तो की, लेकिन हेली मैथ्यूज ने उन्हें भी निपटा दिया। कप्तान निगार सुल्ताना ने 77 गेंदों तक क्रीज पर वक्त बिताया, लेकिन वो भी हेली मैथ्यूज का शिकार बन गईं। फरगाना हक भी केवल 23 रन ही बना सकीं। बांग्लादेश के 5 विकेट 60 रनों पर ही गिर गए थे। सलमा खातून ने 40 गेंदों में 23 रन बनाए। वहीं, नाहिदा अख्तर अंत तक क्रीज पर डटी रहीं, लेकिन उनके नाबाद 25 रन टीम को जीत नहीं दिला सके। वेस्टइंडीज की जीत की नायिका हेली मैथ्यूज रहीं जिन्होंने 10 ओवर में महज 15 रन देकर 4 विकेट लिए। ये उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन है। उनके अलावा कप्तान स्टेफानी टेलर ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, एमी फ्लेचर ने भी 3 विकेट झटके।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News