खेल, डेस्क रिपोर्ट। एशिया कप 2022 में बस अब कुछ चंद घंटो का ही समय रह गया है, लेकिन दो देशों में इसका रोमांच रविवार यानि कि 28 अगस्त को चरम पर रहेगा, जहां पुराने प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एक दूसरे का सामना करते हुए नजर आएंगे। आखिरी बार दोनों टीम 2021 में यूएई में खेले गए टी-20 विश्व के दौरान एक-दूसरे का सामना करते हुए नजर आई थी, जहां पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात देकर किसी भी वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था।
दरअसल, इस मैच को लेकर फैंस में उत्साह इसलिए भी हैं क्योकि फिलहाल खराब राजनीतिक संबंधो के चलते दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो पा रही है। भारत पाकिस्तान मुकाबला सिर्फ आईसीसी इवेंट्स या एसीसी इवेंट्स में ही देखने को मिलता है।
ये भी पढ़े … अमेरिका में भारतीयों पर नस्लीय हमला, 4 महिलाओं के साथ मारपीट
एक-दूसरे के साथ गर्मजोशी से मिले दोनों टीमों के खिलाड़ी
भारत और पाकिस्तान के बीच मैदान पर कितनी ही गरमा-गर्मी देखने को क्यों न मिला, लेकिन मैदान के बाहर दोनों देशों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया है। दोनों टीमें एशिया कप के लिए यूएई के दुबई पहुंच गई है और दोनों टीमों के खिलाड़ी इस महामुकाबले के लिए प्रैक्टिस का जमकर पसीना बहा रहे हैं।
इसी दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच दोस्ताना माहौल देखने को मिला। सबसे पहले विराट कोहली पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से मिले था और और उनका हालचाल भी जाना था। इसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। अब गुरुवार को चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हुए शाहीन अफरीदी भारतीय खिलाड़ियों से मिले।
ये भी पढ़े … समीर वी कामत बने डीआरडीओ प्रमुख
शाहीन ने कोहली से कहा, “आपके लिए दुआ कर रहे हैं, आपकी फॉर्म वापस आ जाए। देखना चाहते हैं आपको।” कोहली ने भी उनसे उनकी चोट के बारे में पूछा। इस बीच सबसे अच्छी बातचीत उनकी ऋषभ पंत से हुई, जहां उन्होंने कहा, “मैं सोच रहा हूं कि आपकी तरह ही एक हाथ से छक्का लगाऊं।” इस पर पंत ने भी हंसते हुए कहा, ‘फास्ट बॉलर हो तो एफर्ट लगाना पड़ेगा सर! बेहद जरूरी है।”