नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत और वेस्टइंडीज (India VS West Indies 2nd T20) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हरा दिया है। विंडीज के सामने 187 रन का टारगेट था, लेकिन टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने लगातार चौथी टी-20 सीरीज जीती।
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 186/6 का स्कोर बनाया। ऋषभ पंत नाबाद 52 टॉप स्कोरर रहे, जबकि विराट कोहली ने भी 52 रन की पारी खेली। विंडीज की ओर से रोस्टन चेज के खाते में सबसे ज्यादा 3 विकेट आए।
यह भी पढ़े…जब मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की फिसली जुबान, दिया विवादित बयान
वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। पंत और वेंकटेश ने पांचवें विकेट की साझेदारी में 35 गेंदों में 76 रन जोड़े। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है चेज ने रोहित शर्मा (19), सूर्यकुमार यादव (8) और विराट कोहली (52) के विकेट लिए। ईशान किशन 10 गेंदों पर 2 रन बनाकर शेल्डन कॉट्रेल का शिकार बने। रोहित शर्मा को पारी के चौथे ओवर में जीवनदार भी मिला था। लेकिन वे इसका खास फायदा नहीं उठा पाए टीम इंडिया ने प्लेइंग-XI में कोई चेंज नहीं किया है, जबकि विंडीज ने एक बदलाव करते हुए फैबियन एलन की जगह जेसन होल्डर को मौका दिया है।
दोनों टीमें:
IND: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल।
WI: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओडीयन स्मिथ, जेसन होल्डर, शेल्डन कॉटरेल।