भारत ने श्रीलंकाई टीम का किया सफाया, कप्तान हरमनप्रीत ने खेली कप्तानी पारी

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। श्रीलंका दौरे पर हरमनप्रीत की अगुवाई में खेलने पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से एकदिवसीय सीरीज अपने नाम कर ली है। गुरुवार को पल्लेकेल स्टेडियम पर खेले गए सीरीज के तीसरे एवं अंतिम मुकाबले में टीम ने श्रीलंका को 39 रन से मात दी है। मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्रकार ने बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन किया।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्रकार की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए। हालांकि, इस दौरान भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने मात्र 30 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (6 रन) के रूप में गवां दिया।

ये भी पढ़े … 28 अगस्त को होगा महामुकाबला, चिर प्रतिद्वंदी भारत-पाकिस्तान होंगे आमने-सामने!

इसके बाद यास्तिका भाटिया और शेफाली वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़कर पारी को संभाला। शेफाली और यास्तिका ने क्रमशः 49 और 30 रन बनाए। इन दोनों का विकेट गिरते ही टीम ने लय खो दी और उसने हरलीन देओल (1), दीप्ति शर्मा (4) और ऋचा घोष (2) के रूप में जल्दी विकेट गवां दिए। 124 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही टीम को कप्तान हरमनप्रीत और पूजा ने संभाला और सातवें विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी कर भारत को 255 के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की।

हरमनप्रीत ने 88 गेंदों पर 2 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 75 वहीं पूजा ने 65 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 56 रन की आकर्षक पारी खेली।

श्रीलंका की ओर से इनको रणवीरा, चमारी अटापट्टू और आर. सिल्वा ने दो-दो विकेट चटकाए।

राजेश्वरी गायकवाड़ के सामने सिमटी श्रीलंकाई टीम

256 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम मात्र 47.3 ओवरों में 216 रनों पर ही सिमट गई। टीम की तरफ से नीलाक्षी डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा नाबाद 48 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान चमारी अटापट्टू ने 44 वहीं हसिनी परेरा ने 39 रनों का योगदान दिया।

ये भी पढ़े …राफेल नडाल का धमाकेदार प्रदर्शन जारी, चोटिल होने के बावजूद जीता मैच

भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए, जबकि मेघना सिंह और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो वहीं हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिया। शानदार खेल के लिए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के साथ-साथ ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ खिताब से नवाजा गया।

बता दे, भारतीय टीम ने इससे पहले मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News