MI VS DC IPL : दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकटों से हराया

Amit Sengar
Updated on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आईपीएल 2022 का दूसरा टूर्नामेंट दिल्ली और मुंबई (MI VS DC) की टीम के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया, जहां दिल्ली ने मुंबई को चार विकेट से हरा दिया है इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, ऐसे में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन बनाए, मुंबई के लिए ईशान किशन ने 81 रन की पारी खेली, कप्तान रोहित शर्मा ने 41 रन बनाए थे, इस तरह दिल्ली के सामने जीत के लिए 178 रन का लक्ष्य था, जिसे दिल्ली की टीम ने 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया, अक्षर पटेल 17 गेंदों में 38 और ललित यादव 38 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद रहे।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत शानदार थी और पहले विकेट के लिए रोहित और किशन के बीच 67 रन की शानदार साझेदारी की। इसके बाद कुलदीप ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मुंबई के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

कुलदीप ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए। बीच के ओवरों में विकेट गिरने के बाद मुंबई के रन बनाने की गति धीमी हुई थी, लेकिन अंत के ओवरों में किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 180 के करीब पहुंचाया। आखिरी ओवर में मुंबई ने 18 रन बनाए।

यह भी पढ़े…AIIMS Recruitment 2022: 108 पदों पर निकली भर्ती, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन, जानें डिटेल्स

आपको बता दें कि मुंबई की टीम एक बार फिर सीजन का पहला मैच हार गई है, दिल्ली के लिए अक्षर पटेल और ललित यादव ने कमाल की बल्लेबाजी की। एक समय पर दिल्ली के छह विकेट गिर चुके थे और ऐसा लग रहा था कि मुंबई आसानी से यह मैच जीत सकती है। हालांकि, अक्षर पटेल और ललित यादव ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को मैच जिता दिया।

यह भी पढ़े…Morena News: शपथ समारोह से लौट रहे वकील को सरेआम लूट कर की मारपीट

दोनों टीमें
दिल्ली
पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी।

मुंबई
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टाइमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बासिल थम्पी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News