MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

आईपीएल 2026 से पहले एक और स्टार ने लिया क्रिकेट से संन्यास, सोशल मीडिया पर वायरल हो गई रिटायरमेंट पोस्ट

Written by:Rishabh Namdev
आईपीएल 2026 से पहले एक और सूरमा खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है। दरअसल 37 वर्षीय खिलाड़ी मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। एक समय था जब मोहित शर्मा को डेथ ओवर स्पेशलिस्ट के रूप में गिना जाता था।
आईपीएल 2026 से पहले एक और स्टार ने लिया  क्रिकेट से संन्यास, सोशल मीडिया पर वायरल हो गई रिटायरमेंट पोस्ट

पिछले कुछ समय में क्रिकेट को कई बड़े झटके लगे हैं। बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया है। साल 2025 क्रिकेट की दुनिया के लिए बेहद अहम रहा। विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल से लेकर स्टीव स्मिथ तक बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने क्रिकेट के फॉर्मैट्स को अलविदा कह दिया। वहीं अब एक और दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाने वाले मोहित शर्मा ने अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इसके लिए मोहित शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट की है, जिसे पढ़ने के बाद फैंस भावुक हो गए हैं।

मोहित शर्मा ने न सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार क्रिकेट खेला बल्कि आईपीएल में भी कई टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए खेलते हुए मोहित शर्मा ने फैंस का दिल जीता, हालांकि अब इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें नहीं देख सकेंगे।

रिटायरमेंट पोस्ट में भावुक हुए मोहित शर्मा

अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए मोहित शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा कि आज पूरे दिल से मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान करता हूं। हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने से लेकर इंडिया की जर्सी पहनने और आईपीएल खेलने तक का सफर मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं रहा है। इस सफर में हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने रीढ़ की हड्डी बनकर मेरा साथ दिया। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन को दिल से धन्यवाद और अनिरुद्ध सर का विशेष आभार, जिनके लगातार मार्गदर्शन और भरोसे ने मेरी राह को ऐसे मोड़ दिए, जिन्हें शब्दों में बयां करना मुश्किल है। अपनी पोस्ट में मोहित शर्मा भावुक हो गए और फैंस भी पोस्ट पढ़कर भावुक हो गए।

मोहित शर्मा ने अपने साथियों का भी आभार जताया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohitmahipal Sharma (@mohitsharma18)

अपनी पोस्ट में मोहित शर्मा ने अपने साथियों का भी आभार जताया। उन्होंने लिखा कि बीसीसीआई, अपने सभी कोचों, साथियों, आईपीएल फ्रेंचाइजी, सपोर्ट स्टाफ और दोस्तों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं। आप सभी ने मुझे इतना प्यार दिया, सपोर्ट दिया और मुझे मजबूत बनाया। इसी दौरान मोहित शर्मा ने एक पोस्ट में सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने अपनी पत्नी को भी धन्यवाद कहा। मोहित शर्मा ने लिखा कि मेरी पत्नी का खास तौर पर धन्यवाद, जिन्होंने हमेशा मेरे मूड स्विंग्स और गुस्से को संभाला और हर कदम पर मेरा साथ दिया। अब मैं नए तरीकों से इस खेल की सेवा करने की ओर देख रहा हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद। पारी खत्म हुई लेकिन आभार हमेशा रहेगा।

करियर पर नजर डालें

मोहित शर्मा के करियर पर नजर डाली जाए तो मोहित शर्मा ने भारत के लिए शानदार क्रिकेट खेला। मोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए 26 वनडे खेले, जिसमें 31 विकेट हासिल किए, जबकि 31 रन भी बनाए। इतना ही नहीं, 8 टी20 मुकाबलों में मोहित शर्मा ने 6 विकेट हासिल किए थे। हालांकि आईपीएल में मोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा। आईपीएल में उन्होंने कुल 120 मुकाबले खेले, जिनमें 134 विकेट हासिल किए। आईपीएल 2025 के मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मोहित शर्मा को 2.2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।