खेल, डेस्क रिपोर्ट। जैसे-जैसे आईपीएल में प्रतिद्वंद्विता बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे ही फ्रैंचाइजियों ने कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए है। शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा मध्य प्रदेश को पहली बार रणजी चैंपियन बनाने वाले कोच चंद्रकांत पंडित के बाद अब आईपीएल इतिहास में सबसे कमजोर साबित हुई प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स भी कोच बदलने की तैयारी में है। पंजाब के कोच फिलहाल भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले है।
ये भी पढ़े … शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, जल्द लागू होंगे अधिनियम, ड्राफ्ट तैयार, कैबिनेट में होगा पेश, आमजन को मिलेगा लाभ
जानकारी के मुताबिक, फ्रैंचाइजी ने कुंबले को कोच के पद से हटाने का मन बना लिया है और नए हेड कोच की तलाश भी शुरू कर दी है। इस दौड़ में अभी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ओएन मोर्गन और ऑस्ट्रेलियन ट्रेवर बेलिस मुख्य दावेदार हैं। पंजाब किंग्स के अधिकारियों ने कहा है कि वे अगले एक-दो हफ्ते में इसका फैसला कर लेंगे।
बता दे, कुंबले का तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट इस साल सितम्बर में समाप्त हो रहा है।
कुंबले की कोचिंग में टीम का खराब प्रदर्शन
अनिल कुंबले की कोचिंग में टीम खास तो दूर की बात बल्कि साधारण स्तर का प्रदर्शन भी नहीं कर पाई। उनकी कोचिंग में टीम 42 मैचों में से सिर्फ 19 मैच जीतने में कामयाब रही है। पिछले सीजन में लियाम लिविंग्सटोन, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो और कगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ी होने के बावजूद टीम मयंक अग्रवाल की कप्तानी में 14 में से 7 मैच ही जीत सकी थी और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।
ये भी पढ़े … REET परीक्षा की Answer Key जारी, ऐसे करें चेक
अभी तक एक बार फाइनल खेली है पंजाब की टीम
जैसे की ऊपर बताया गया कि पंजाब की टीम आईपीएल के 15 सीजन के दौरान सबसे कमजोर टीम साबित हुई है। ट्रॉफी तो दूर की बात 15 सीजन में टीम फाइनल और प्लोऑफ तक ही एक-एक बार पहुंच पाई है। आईपीएल के पहले सीजन (2007) में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी और उसके बाद 2014 में उसने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन वह फाइनल में केकेआर से हार गई थी।