PV Sindhu ने जीता स्विस ओपन बैडमिंटन महिला सिंगल्स का खिताब

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने स्विस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर-7 खिलाड़ी सिंधु ने थाईलैंड की बुसानन को 21-16, 21-8 से हरा दिया।

यह भी पढ़े…Betul News: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर निकाली विशाल रैली दिया धरना 52 संगठनों के संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन

हम आपको बता दें कि सिंधु ने 49 मिनट तक चले फाइनल मैच में बुसानन को कोई मौका नहीं दिया, पहले गेम में दोनों खिलाड़ी की बीच कड़ी टक्कर हुई, एक समय स्कोर 5-5 से बराबर था, इसके बाद सिंधु ने दो प्वाइंट की लीड बनाई और स्कोर 7-5 कर दिया, इसके बाद बुसानन ने स्कोर 9-9 से बराबर कर दिया, फिर सिंधु ने एक प्वाइंट की लीड बनाई और स्कोर 12-11 कर दिया, धीरे-धीरे सिंधु ने बढ़त बनानी शुरू कर दी, स्कोर 15-13 और फिर 17-5 कर दिया, आखिर में सिंधु ने पहले गेम में 21-16 से जीत हासिल की।

यह भी पढ़े…मुखमंत्री के OSD ने कांग्रेसके महामंत्री के. के. मिश्रा और आनद राय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया

दूसरे गेम में सिंधु ने 11-2 की बढ़त बनाई और फिर 21-8 से मैच जीत लिया, दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की सुपानिदा केटेथांग को 79 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 15-21, 21-19 से हराया था, उन्हें इस टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता मिली थी, सिंधु ने पहली बार स्विस ओपन सुपर 300 का खिताब जीता है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News