IPL 2024 RR VS LSG: टाटा इंडिया प्रीमियर लीग (IPL 2024) का चौथा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच सवाई मान सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जयपुर में खेला गया। जहां संजू सैमसन की टीम ने लखनऊ को 20 रनों से हरा दिया। आपको बता दें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 193 रनों की पारी खेली। वहीं 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन ही बना पाई।
केएल राहुल और पूरन की पारी न आई काम
लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ने कमाल की बल्लेबाजी की लेकिन टीम को जिता नहीं पाई। केएल राहुल ने 44 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाया। उन्होंने 41 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 64 रन बनाए। लेकिन टीम को मैच नहीं जिता पाए।
संजू सैमसन ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
पहले बल्लाबाजी करते हुए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस दौरान संजू ने 52 गेंदों में 6 छक्के और 3 चौके की मदद से 82 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ रियान पराग ने भी अच्छी पारी खेली। पराग ने 29 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 43 रन बनाए।
वहीं बात करें लखनऊ की गेंदबाजी का तो गेंदबाजों ने ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया। हालांकि नवीन उल हक 2 विकेट पाने में सफल रहे। वहीं मोहसिन खान और रवि विश्नोई भी 1-1 विकेट पाने में सफल रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जाएंट्स- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, नवीन-उल- हक, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और यश ठाकुर खिलाड़ी शामिल रहे।
इम्पैक्ट प्लेयर- मयंक यादव, दीपक हुड्डा, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम, प्रेरक मांकड़ खिलाड़ी शामिल रहे।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, आर अश्विन, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा खिलाड़ी शामिल रहे।
इम्पैक्ट प्लेयर- नांद्रे बर्गर, रोवमन पॉवेल, शुभम दुबे, तनुश कोटियान और कुलदीप सेन खिलाड़ी शामिल रहे।