MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

रविंद्र जडेजा और केएल राहुल में से कौन मरेगा बाजी? शुरू हुआ दोनों में ये रोमांचक खेल

Written by:Rishabh Namdev
भारत के दो अहम खिलाड़ी अब इस सीरीज में आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं। अब दोनों में रिकॉर्ड तोड़ने की दौड़ और भी रोमांचक हो गई है। एक तरफ रविंद्र जडेजा हैं, तो दूसरी ओर केएल राहुल। दोनों ही इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।
रविंद्र जडेजा और केएल राहुल में से कौन मरेगा बाजी? शुरू हुआ दोनों में ये रोमांचक खेल

आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि भारत इस समय सीरीज में दो-एक से पीछे चल रहा है, लेकिन भारत के खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारत यह मुकाबला जीतकर टेस्ट सीरीज में बराबरी कर सकता है। हालांकि इसके अलावा एक और रोमांचक जंग देखने को मिल रही है। यह जंग भारतीय खिलाड़ियों में ही दिखाई दे रही है एक तरफ रविंद्र जडेजा हैं, तो दूसरी ओर केएल राहुल।

दरअसल, इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। अब इस प्रदर्शन के चलते इन दोनों खिलाड़ियों में रोमांचक जंग भी शुरू हो गई है। चलिए जानते हैं कि रविंद्र जडेजा और केएल राहुल आखिर किस प्रकार से आमने-सामने आ गए हैं।

जानिए दोनों के बीच क्या है जंग?

दरअसल, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा रनों के मामले में अब आमने-सामने हैं। बता दें कि मौजूदा स्क्वॉड में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में इन दोनों का नाम शामिल है। दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं। ऐसे में यह देखना और भी दिलचस्प होगा कि मैनचेस्टर टेस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों में से बेहतर प्रदर्शन कौन करता है। जो अच्छा प्रदर्शन करेगा, वह आगे निकल जाएगा। अब तक रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 1358 रन बना लिए हैं, जिसके चलते वह इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा स्क्वॉड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। लेकिन उनसे थोड़ा ही पीछे केएल राहुल भी हैं। केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 1330 रन बना लिए हैं, यानी वह जडेजा से मात्र 28 रन पीछे हैं। ऐसे में अगर केएल राहुल 28 रन बना लेते हैं, तो वह रविंद्र जडेजा से आगे निकल जाएंगे, जबकि रविंद्र जडेजा कोशिश करेंगे कि केएल राहुल को आगे न निकलने दिया जाए

तीसरे और चौथे नंबर पर ये खिलाड़ी मौजूद

हालांकि तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है। ऋषभ पंत ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 1206 रन बना लिए हैं। चौथे नंबर पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल का नाम दर्ज है। शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 1199 रन बनाए हैं। वहीं टॉप फाइव की बात की जाए, तो पांचवें नंबर पर यशस्वी जयसवाल शामिल हैं। यशस्वी जयसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 945 रन बना लिए हैं। यानी कुल मिलाकर इन पांचों खिलाड़ियों के बीच अब यह जंग और भी रोमांचक हो गई है।

हालांकि रविंद्र जडेजा ने न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी से भी कमाल करके दिखाया है। मौजूदा सीरीज की बात की जाए, तो दोनों ही खिलाड़ियों ने 300 से ज्यादा रन बना लिए हैं। राहुल ने तीन मैचों की छह पारियों में 375 रन बना दिए हैं, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वहीं दूसरी ओर, रविंद्र जडेजा ने अब तक तीन मैचों की छह पारियों में 327 रन बना लिए हैं। बता दें कि रविंद्र जडेजा मौजूदा सीरीज में चार अर्धशतक लगा चुके हैं।