T20 World Cup 2024 SL VS SA: T20 विश्व कप 2024 का चौथा मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच सोमवार को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा, जोकि न्यूयार्क के नसाऊ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम पर T20 विश्व कप का पहला मैच खेला जाएगा। हालांकि टूर्नामेंट के आगाज से पहले स्टेडियम पर वार्म अप मैच खेले जा चुके हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस पिच पर गेंदबाज को या फिर बल्लेबाज को फायदा होगा?
SL VS SA मैच पिच रिपोर्ट
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका का मैच नवनिर्मित नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं, इस पिच पर भारत बनाम बांग्लादेश के बीच वार्म अप मैच खेला गया था। ऐसे में सिर्फ एक मुकाबले खेले जाने वाले पिच पर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है। आपको बता दें इस स्टेडियम पर ड्राप इन पिच का इस्तेमाल किया गया है। इसको बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड स्टेडियम से लाई गई मिट्टी का प्रयोग हुआ है। इस पिच पर दूसरी पारी में स्कोर करना काफी मशक्कत भरा हो सकता है। जैसा कि वार्म अप मैच में बांग्लादेश को करना पड़ा था। इसके अलावा इस पिच की आउटफील्ड भी धीमी है, जिसकी वजह से बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किले पैदा हो सकती हैं।
एक बार जीता T20 विश्व कप ट्रॉफी
श्रीलंका ने T20 विश्व कप 2014 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इस विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराकर पहली बार T20 विश्व कप जीता था। वहीं, T20 विश्व कप 2024 के शुरूआत से पहले साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के साथ 3 मैचों की T20 सीरीज खेली थी, जिसमें साउथ अफ्रीका को 0-3 से सीरीज गवानी पड़ी थी।
SL VS SA टीम का स्क्वॉड
साउथ अफ्रीका की टीम
एडेन मार्कराम (कप्तान), गेराल्ड कोएट्ज़ी, ओटनील बार्टमैन, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को जानसन, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, हेनरिक क्लासेन, रयान रिकेल्टन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा।
श्रीलंका की टीम
वानिंदु हसरंगा (कप्तान), कुसल मेंडिस, चरिथ असलांका, पाथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, महीश थीक्षाना, धनंजय डी सिल्वा, दिलशान मदुशंका, डुनिथ वेललागे, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना।