T20 World Cup 2024 : भारत ने इंग्लैंड को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल के इस बड़े मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, जबकि कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने इंग्लिश टीम को स्पिन के शिकंजे में कस दिया जिस वजह से इंग्लैंड ऑलआउट हो गई। वहीं इस जीत के साथ ही, भारत ने 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार का बदला भी पूरा किया।
गयाना की पिच पर रोहित का आत्मविश्वास:
दरअसल गयाना की इस मुश्किल पिच पर इंग्लैंड की बल्लेबाजी सिर्फ 103 रन पर ढेर हो गई। हालांकि इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दरअसल रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का आत्मविश्वास सूर्यकुमार यादव के साथ हुई एक बातचीत में झलका। मैच के दौरान लियम लिविंगस्टन गेंदबाजी कर रहे थे, तब रोहित ने सूर्यकुमार से कहा, “ऊपर डालेगा तो देता हूं ना,” और अगली गेंद पर लिविंगस्टन को सिक्स मार दिया। रोहित के इस आत्मविश्वास और नेतृत्व के कारण भारतीय टीम ने इस मुश्किल पिच पर एक मजबूत स्कोर खड़ा किया।
कुलदीप, अक्षर और बुमराह का जलवा:
वहीं रोहित और सूर्या की शानदार बल्लेबाजी के बाद अब बारी थी भारत के गेंदबाजों की। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने मैच को अपने हाथों में ले लिया। कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को संभलने का मौका ही नहीं दिया। इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज जैसे जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और हैरी ब्रूक भारतीय फिरकी गेंदबाजों के जाल में फंस गए। बुमराह ने अपनी धीमी गति की गेंदों से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को हैरान किया और फिल सॉल्ट को आउट किया।
भारत का 10 साल बाद फाइनल में पहुंचना:
दरअसल भारत 10 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। इससे पहले भारत को 2014 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब 2024 के वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराने के साथ ही 2022 की हार का बदला भी भारतीय टीम ने ले लिया। दरअसल आपको जानकारी दे दें कि 2022 में इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया था।
वहीं इस वर्ल्ड कप में भारत ने अपने सभी मैच जीते हैं और फाइनल में प्रवेश किया है। हालांकि वनडे वर्ल्ड कप 2023-24 में भी भारत ने सभी मैच जीते थे, केवल फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। लेकिन भारतीय टीम का यह प्रदर्शन बताता है कि टीम किस तरह से अपनी रणनीति और खेल में सुधार कर रही है।
ये रहे भारत के जीत के हीरो:
मैन ऑफ द मैच – अक्षर पटेल : अक्षर पटेल ने 6 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली, जिसमें एक सिक्स शामिल था। इसके अलावा उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। उनकी गेंदबाजी ने इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।
रोहित शर्मा:
भारतीय कप्तान ने 57 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 सिक्स शामिल थे। उन्होंने 39 गेंदों पर 146 की स्ट्राइक रेट से यह पारी खेली। रोहित की यह पारी टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण साबित हुई।
सूर्यकुमार यादव:
वहीं सूर्या ने 47 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 सिक्स शामिल थे। उनकी तेजतर्रार पारी ने भारतीय टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया और इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा।
कुलदीप यादव:
चाइनामैन स्पिनर कुलदीप ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए। उनकी स्पिन गेंदबाजी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया।
जसप्रीत बुमराह:
वहीं बुमराह ने 2.4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने ओपनर फिल सॉल्ट और जोफ्रा आर्चर को पवेलियन भेजा, जिससे इंग्लैंड की टीम जल्दी ही दबाव में आ गई।
इस शानदार प्रदर्शन के साथ, भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम ने दिखाया है कि वे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं और फाइनल में भी अपनी जीत की लय को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा, जो इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रही है। फैंस को उम्मीद है कि भारतीय टीम इस बार फाइनल में जीत हासिल कर 10 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगी।