चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल अभी तक सामने नहीं आया है। टूर्नामेंट में अब सिर्फ दो महीने का समय रह गया है। पिछले लंबे समय से इसकी मेजबानी को लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि कई बार इस पर फैसला लेने की कोशिश की गई। लेकिन यह तय नहीं हो सका कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में कराया जाएगा या नहीं। हालांकि कुछ समय पहले आईसीसी की बैठक में यह फैसला लिया गया कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जाए। इस पर पाकिस्तान की भी मंजूरी मिल गई।
वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल पाकिस्तान के दिग्गज प्लेयर और राशिद लतीफ ने इसे लेकर एक बड़ा बयान दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे इस विवाद को लेकर उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बॉयकॉट करना चाहिए।
पाकिस्तान को बॉयकॉट करने पर विचार करना चाहिए
दरअसल राशिद लतीफ का कहना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अपने पक्ष में टूर्नामेंट को लेकर कुछ बयान जारी करें। इससे पहले पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट का बॉयकॉट करने पर विचार करना चाहिए। राशिद लतीफ का मानना है कि पाकिस्तान द्वारा अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बॉयकॉट किया जाता है, तो यह खेल भावना और समानता का संदेश विश्व में जाएगा। उनका मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए। बता दें कि कुछ समय पहले ही इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आईसीसी ने फैसला सुनाया है कि, यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पाकिस्तान की ओर से कुछ शर्ते रखी गई थी जिसे लेकर अभी तक आईसीसी ने फैसला नहीं सुनाया है।
बीसीसीआई को लेकर दिया बड़ा बयान
वहीं अब राशिद लतीफ के इस बयान के चलते एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह विवाद गरमा गया है। एक इवेंट में राशिद लतीफ ने कहा कि इस विषय में पाकिस्तान को बलि का बकरा बनाया गया है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और आईसीसी सब एक ही जैसे हैं। कोई भी बीसीसीआई के खिलाफ जाने को राजी नहीं है। राशिद लतीफ का कहना है कि अगर भारत द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बॉयकॉट किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में पाकिस्तान क्या करेगा? बता दें कि पाकिस्तान की ओर से शर्त रखी गई थी कि भारत में आने वाले आईसीसी के टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल आयोजित किया जाना चाहिए। हालांकि अभी इसे लेकर आईसीसी की ओर से कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।