World record :- बिहार के साकिबुल ने रणजी ट्रॉफी में बनाया नया वर्ल्ड रिकार्ड

पटना , डेस्क रिपोर्ट।  बिहार के साकबुल गनी ने  ने रणजी ट्रॉफी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। शुक्रवार को 22 वर्षीय वर्षीय साकीबुल  ने क्रिकेट के इतिहास में एक नया पन्ना दर्ज किया है। साकिबुल में तिहरा शतक ( तीन सेंचुरी ) मारकर प्रथम श्रेणी में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं , जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है ।

यह भी पढ़े … IOC Session :- 2023 में भारत करेगा आईओसी सेशन की मेजबानी

कोलकाता में अयोजित रणजी ट्रॉफी के दौरान मिजोरम के खिलाफ रणजी प्लेट टाई में, साकीबुल ने 405 गेंदों पर 341 रन बनाए। इससे पहले MP के अजय रोहेरा ने 2018 में हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 267 रिकार्ड बनाया था , और उनके रिकार्ड को तोड़ते हुए सिलाबुल ने विश स्तर का रिकार्ड कायम किया है ।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"