टेक्नोलॉजी में दिन-ब-दिन अपडेट होते जा रहे हैं। अब आपको महंगा लैपटॉप या डेस्कटॉप खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल, जिओ ने अब एक ऐसा प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया है, जिसकी मदद से आप अपनी टीवी या किसी भी स्क्रीन को हाई-एंड कंप्यूटर में बदल पाएंगे। दरअसल, 29 जुलाई को रिलायंस जिओ ने भारतीय बाजार में जिओ पीसी लॉन्च किया है। यह भारत का पहला AI रेडी क्लाउड बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म है।
शुरुआती फेज में इस सर्विस को मात्र 599 रुपए महीने की कीमत में एक्टिव करवाया जा सकता है। बता दें कि फिलहाल इस सर्विस का सालाना प्लान 4599 रुपए में लॉन्च किया गया है, जबकि कंपनी अपने नए यूजर्स को यह सर्विस एक महीने तक फ्री देने जा रही है।
कैसे काम करता है यह?
दरअसल इसके लिए समझना जरूरी है कि जिओ पीसी किस तरह से काम करता है। दरअसल, यह एक क्लाउड बेस्ड कंप्यूटर प्लेटफॉर्म है। यह आपको बिना भारी-भरकम हार्डवेयर खरीदे, पावरफुल कंप्यूटर का अनुभव देता है। जिओ द्वारा लॉन्च किए गए इस जिओ पीसी के लिए आपको जिओ सेट-टॉप बॉक्स, कीबोर्ड और माउस की जरूरत होगी, जिसकी मदद से आप किसी भी स्क्रीन को पीसी में कन्वर्ट कर पाएंगे। यह जिओ फाइबर और जिओ एयर फाइबर यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। जिस प्रकार से आप अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड करते हैं, वैसे ही आपको सेट-टॉप बॉक्स में जिओ पीसी ऐप को डाउनलोड करना होगा और अपने नंबर से लॉगिन करना होगा। इतने में ही आपका क्लाउड कंप्यूटर तैयार हो जाएगा।
किन लोगों के लिए होगा फायदेमंद?
अब आप अपने टीवी या किसी भी स्क्रीन को पीसी की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। यह ऐप वायरस और हैकिंग से भी सेफ है। आपको न कभी हार्डवेयर अपग्रेड करने की टेंशन होगी, न ही इसका मेंटेनेंस देना होगा। यह पूरा पीसी क्लाउड पर ही रन होगा और यह सर्विस भी बेहद सुपरफास्ट बताई जा रही है। बता दें कि इस सर्विस का इस्तेमाल हर फील्ड के लोग कर सकते हैं। वर्क फ्रॉम होम वाले लोगों के लिए इसे खासतौर पर डिजाइन किया गया है। इस कंप्यूटर में आपको लर्निंग के अलावा कई तरह के डिजाइनिंग और एडिटिंग टूल, प्रोफेशनल ग्राफिक, वीडियो और फोटो एडिटिंग की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं, आपको हर सब्सक्रिप्शन में 512 GB का क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा।





