VIRAL: 10 करोड़ यूजर्स को फ्री इंटरनेट डाटा, इस वायरल मैसेज के पीछे की ये है सच्चाई

इंटरनेट

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। सोशल मीडिया (Social Media) के मैसेजिंग एप्प WhatsApp पर एक मैसेज तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार की ओर से यूजर्स को 3 महीने के लिए फ्री इंटरनेट (Free Internet Data) दिया जा रहा है। खास करके व्हाट्सअप पर इसकी लिंक शेयर कर कहा जा रहा है कि भारत सरकार (Indian Government) द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई (Online Study) के लिए 100 मिलियन यूजर्स को 3 महीने वाला रिचार्ज प्लान फ्री में देने का वादा किया गया है।

MP Board :10वीं के बाद अब 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द, इस आधार पर होगा मूल्यांकन

इतना ही नहीं इस फ्री इंटरनेट वायरल मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि अगर आपके पास भी Jio, Airtel या Vi का सिम है तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। मैंने फ्री रिचार्ज पाया, आप भी कर सकते हैं। इसके बाद यूजर को शेयर किए जा रहे लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया है और ऑफर सीमित अवधि की बात भी कही गई है।हालांकि ये पहली बार नहीं है जब इस तरह का फेक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले नए डिजिटल नियम पर भी फेक मैसेज वायरल हो चुका है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)