Apple का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 17 लॉन्च से पहले ही चर्चा में आ गया है। जहां एक तरफ डिजाइन और कैमरे में बड़े बदलाव की बात हो रही है, वहीं कीमत को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये हो सकती है। इसके साथ ही iPhone 17 सीरीज में कई नए मॉडल शामिल होने की उम्मीद है जैसे कि iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और एक नया वेरिएंट iPhone 17 Air। हर मॉडल की कीमत, फीचर्स और कैमरा सेटअप अलग हो सकता है।
जब भी आईफोन लॉन्च की बात आती है तो लोग बेसब्री से इसका इंतजार करते हुए दिखाई देते है। आईफोन 17 से पहले आईफोन 16 और आईपीओ 14 ने मार्केट में खूब धमाल मचाया था। ऐसे में अब एक बार फिर ऐसी ही उम्मीदें लगाई जा रही है।
iPhone 17 की डिजाइन और डिस्प्ले डिटेल्स
दरअसल iPhone 17 सीरीज इस बार अपने नए लुक और अपग्रेडेड डिस्प्ले के लिए चर्चा में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 17 में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। स्लिम बॉडी और हल्का डिजाइन इस सीरीज की बड़ी खासियत हो सकती है। जहां iPhone 17 और iPhone 17 Air में सिंपल और मिनिमल कैमरा डिजाइन देखने को मिल सकता है, वहीं Pro मॉडल्स में बड़ा हॉरिजॉन्टल कैमरा मॉड्यूल होगा। iPhone 17 Air में सिंगल रियर कैमरा मिलेगा, जबकि Pro और Pro Max मॉडल्स में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 48MP का रियर कैमरा और 24MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है। Apple ने इस बार डिस्प्ले और बिल्ड क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देने की बात कही है। यूजर्स को बेहतर व्यूइंग एंगल, तेज रिस्पॉन्स और ज्यादा बैटरी एफिशिएंसी मिलने की उम्मीद है।
iPhone 17 का प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
वहीं Apple हर साल अपने प्रोसेसर को बेहतर बनाता है, और iPhone 17 सीरीज भी इससे अलग नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 और iPhone 17 Air में नया A19 चिपसेट मिलेगा, जो Apple का इन-हाउस डेवलप्ड प्रोसेसर होगा। वहीं, iPhone 17 Pro और Pro Max में मिलेगा A19 Pro चिपसेट, जो पहले के मुकाबले ज्यादा फास्ट और पावर एफिशिएंट होगा। यह चिप ग्राफिक्स और AI परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाएगा। इसके अलावा कंपनी पहली बार iPhone को दो रैम वेरिएंट में ला सकती है एक 8GB और दूसरा 12GB RAM वेरिएंट। इन बदलावों के चलते गेमिंग, वीडियो एडिटिंग, मल्टीटास्किंग और कैमरा प्रोसेसिंग जैसे काम और भी स्मूद होंगे। साथ ही, बैटरी लाइफ में भी सुधार देखने को मिल सकता है।





