टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। 5 अप्रैल को भारत में OnePlus 10 Pro की सेल शुरू होने जा रही है। भारत में OnePlus 10 Pro की कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 66,999 रुपये से शुरू हो रही है। 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 71,999 रुपये है। यह volcanic ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन रंग में उपलब्ध होगा। OnePlus 10 Pro को मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई जैसे कुछ शहरों में पॉप-अप स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है। OnePlus 10 Pro को जल्दी लेने के लिए ग्राहक संबंधित शहरों के फ्लैगशिप स्टोर पर जा सकते हैं। लॉन्च ऑफर्स के तहत, एसबीआई क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता OnePlus 10 Pro पर 4,500 रुपये की छूट मिलेगी। साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।
Realme GT Pro vs OnePlus 10 Pro
जहां OnePlus 10 Pro की सेल शुरू होने वाली है, तो वहीं दूसरी और Realme GT Pro भी लॉन्च होने वाला है। दोनों के फीचर्स काफी मिलते जुलते है, बस फर्क होगा इनकी कीमतों में, जहां OnePlus 10 Pro की कीमत 60,000 रुपए के आस पास है, तो वहीं Realme GT Pro की कीमत करीब 40,000 तक है। इस स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स है जो पहली बार मोबाईल मार्केट में दिखने वाले हैं। Realme GT 2 Pro मोबाइल मार्केट में ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसमें बायोबेस्ड पॉलीमर डिजाइन उपलब्ध है। साथ ही दुनिया में यह पहला स्मार्टफोन है जिसे आज TCO 9.0 मान्यता मिल चुकी है। तो यदि आप कम दाम में OnePlus 10 Pro की टक्कर वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो Realme GT 2 Pro आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकता है।
यह भी पढ़े… OnePlus 10 Pro इस दिन होगा लॉन्च, कंपनी ने की ऑफिशियल तारीख की घोषणा, जाने कीमत और फीचर्स
Samsung Galaxy S22 Ultra vs OnePlus 10 Pro
Samsung Galaxy S22 और OnePlus 10 Pro की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन के लूकस काफी बेहतरीन है। Samsung Galaxy S22 Ultra सैमसंग का ऐसा पहला फोन है, जिसमें इंबेडेड एस्पेन (Embedded S pen) उपलब्ध करवाया गया है। s-pen की मदद से उपभोक्ता को पेपर और कलम का एहसास होगा, जिससे लिखना काफी आसान हो सकता है। यह 5G स्मार्टफोन 4nm प्रोसेसर द्वारा संचालित है और saंmsung कि तरफ से अब तक की सबसे तेज, सबसे शक्तिशाली चिप इसमें इंस्टॉल की गई है। इसका मतलब है कि गैलेक्सी S 22 अल्ट्रा की तुलना में तेज सीपीयू और जीपीयू का फीचर्स इसमें यूजर्स को मिलेगा। देखा जाए तो इस स्मार्टफोन की टेक्नोलॉजी काफी शानदार है। सैमसंग गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा की कीमत ₹1,72,998 हैं, इसी के साथ दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत में आसमान जमीन का फर्क है।
यह भी पढ़े … Realme GT 2 Pro में मिलेंगे कई अनदेखे फीचर्स, जिसे जान आप हो जाएंगे हैरान, जाने यहाँ
OnePlus 10 Pro के फीचर्स
डिजाइन:
- हाईट -163 mm
- चौड़ाई- 73.9 mm
- थिकनेस- 8.5 mm
- वजन -करीब 200 ग्राम
- रंग- काला और हरा
गोरिल्ला ग्लास भी होगा उपलब्ध
यह भी पढ़े… Samsung Galaxy S22 Ultra: जल्द होगा रिलीज, Amazon पर मिलेगी बंपर छूट, जाने कीमत और फीचर्स..
कैमरा:
OnePlus 10 pro ट्रिपल कैमरा, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा के साथ लांच होगा। इसमें Exmor-rs, सीएमओएस सेंसर उपलब्ध है । डुएल कलर एलइडी फ्लैश, हाय डायनामिक रेंज मोड और बेहतरीन वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी के साथ यूजर्स को एक अच्छा अनुभव दे सकता है। स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध होगा।
- रियर कैमरा – 48MP+ 50MP +8 MP
- फ्रंट कैमरा -32MP
बैटरी और स्टोरेज:
5000 mah बैटरी बैकअप और वायलेस – क्विक चार्जिंग के साथ इस स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप भी काफी सही होगा। टाइप -सी यूएसबी केबल इसमें दिया जाएगा। बात स्टोरेज की करें तो इस स्मार्ट फोन का स्टोरेज काफी सही हो सकता है 128GB इंटरनल मेमोरी, यूएसबी ओटीजी के साथ यह यूजर्स को एक अच्छा अनुभव देने में सक्षम होगा हो सकता है।
डिस्प्ले:
- डिस्प्ले टाइप- एमोलेड
- स्क्रीन साइज- 6.7 इंच ( 17.02 सेमी )
- पिक्सल डेंसिटी -526 ppi
- स्क्रीन बॉडी ratio- 89.97%
- स्क्रीन प्रोटेक्शन -कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास
- रिफ्रेश रेट- 120 hz