Upcoming Smartphones: कुछ दिनों में मार्केट में ओप्पो अपना नया स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है। बाजारों में बहुत जल्द Oppo Reno 9 सीरीज नजर आ सकती है। कंपनी ने लॉन्च की तारीख भी कन्फर्म कर दी है। 24 नवंबर 2022 को स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होगा। इस लाइनअप की चर्चा बहुत लंबे समय से थी। आज कंपनी ने कैमरा का भी खुलासा कर दिया है।
Oppo ने पोस्टर जारी करते हुए ओप्पो रेनो 9 सीरीज में ऑटोफोकस 32 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा होने का दावा किया है। अल्ट्रा -सेन्सिटिव कैट आई लेंस बहुत अच्छा सेल्फ़ी का अनुभव दे सकते है। इतना ही नहीं इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल सोनी की फ्लैगशिप जोड़ा गया, जो मेकम लाइट में भी फोटोग्राफी के लिए सक्षम होगा। साथ ही यूजर्स इस Reno 9 सीरीज में डुअल कोर पोर्ट्रेट कम्प्यूटिंग इंजन MariSilicon चिप भी मिलेगा, जो शानदार फोटोग्राफी का अनुभव दे सकता है।
कैमरा
इस सीरीज में 3 मॉडल हैं, जिसमें Oppo Reno 9, Oppo Reno 9 और Oppo Reno 9 प्रो प्लस शामिल हैं। रेनो 9 और रेनो 9 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं। वहीं प्रो प्लस वर्ज़न में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। हालांकि MariSilicon की खास चिप केवल प्रो मॉडल्स के लिए है।
ऐसे हैं फीचर्स
Oppo Reno 9 को स्नैपड्रैगन 778G प्लस चिपसेट से लैस किया गया है। वहीं प्रो मॉडल में डायमेनसीटी 8100-मैक्स और प्रो प्लस में Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट मिलता है। बैटरी की बात करें तो ओप्पो रेनो 9 और प्रो में 4,5000mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। इस सीरीज का सबसे टॉप मॉडल Oppo Reno 9 Pro Plus है, जिसमें 80W फास्ट चार्जिंग मिलती है।
Oppo Reno 9 Pro & 9 Pro+ will feature 50MP Sony IMX890 with MariSilicon chip, OIS anti shake & AF autofocus + 32MP cat eye front camera.#Oppo #OppoReno9Series pic.twitter.com/wwYpHCzhaF
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) November 21, 2022