टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। SAMSUNG Galaxy M33 5G आज यानि 2 अप्रैल को भारत में लॉन्च हो चुका है। खरीदने से पहले ग्राहकों को स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानने की उत्सुकता बहुत होती है। तो आज की यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। आज samsung ने अपने धांसू और दमदार फीचर्स के साथ अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। और ग्राहक अब Amazon शॉपिंग ऐप पर खरीददारी भी कर पाएंगे। यह स्मार्टफोन 3 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है। हालांकि कंपनी ने सिर्फ दो ही रंगों को भारतीय बाजारों के लिए कंफर्म किया है: एक है ब्लू और दूसरा है ग्रीन।
यह भी पढ़े … ग्राहकों को लुभाएगा Vivo का फोल्डेबल स्मार्टफोन, Vivo X Fold जल्द होगा लॉन्च, जाने इसके स्पेसिफिकेशन
SAMSUNG Galaxy M33 5G के फीचर्स काफी ज्यादा दमदार होंगे जो यूजर्स को अपनी और आकर्षित कर सकते हैं। 6.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और 5nm ऑक्टा कोर प्रोसेसर स्मार्टफोन में उपलब्ध होगा।हालांकि अब तक कंपनी ने इसके चीफ सेट को अनाउंस नहीं किया है। स्टॉरिज की बात करें तो इसके दो स्टोरेज वेरिएशन भारत में लॉन्च किए गए है: 60GB RAM और 128GB ROM और दूसरा 8GB RAM और 128GB ROM, दोनों स्मार्टफोंस के लिए कीमत भी अलग निर्धारित की जाएगी। 60GB RAM और 128GB ROM वाले मॉडल की कीमत 18,999 रुपए है, तो वहीं 8GB RAM और 128GB ROM की कीमत 20,499 रुपए है। Amazon पर कई ऑफर और नो कोस्ट इन्स्टेन्ट ईएमआई भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़े… Samsung Galaxy M13 5G का प्रोडक्शन भारत में शुरू! जाने स्मार्टफोन के अनुमानित स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में Quad कैमरा सेटअप है। Notch के अंदर 8 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ यूनिट है। इस स्मार्टफोन के सबसे खास फीचर्स में से एक है इसका बैटरी बैकअप। 6000mh बैटरी और 25 वोट चार्जिंग सपोर्ट के साथ SAMSUNG Galaxy M33 5G लॉन्च हो चुका है। साथ ही waterproof और dust proof फीचर्स भी उपलब्ध है। इसका कैमरा एक प्रोफेसनल फोटोग्राफी अनुभव भी यूजर्स को दे सकता है।
Your wait is finally over! Join us now to find out why the all-new Samsung #GalaxyM33 5G is #UpForItAll. It’s all set to blow your mind. Watch now: https://t.co/lIeJkzCS6K. #Samsung
— Samsung India (@SamsungIndia) April 2, 2022