New announcement by Elon Musk: एलन मस्क अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ ना कुछ नया करते रहते है। जब से उन्होंने एक्स की बागडोर संभाली है, तब से वो लगातार इस प्लेटफॉर्म में बदलाव कर रहे है। इस बार वो एक्स यूजर्स के लिए ऑफर लेकर आएं है। एलन मस्क ने यूजर्स के लिए एक्स की प्रीमियम और प्रीमियम प्लस सर्विस को फ्री में ऑफर करने का ऐलान किया है।
फ्री में मिलेगी प्रीमियम सर्विस
बता दें कि एक्स में प्रीमियम और प्रीमियम प्लस की सर्विस मिलती है। इसका इस्तेमाल सिर्फ वो ही यूजर कर सकते है जिन्होंने इसका पैसा दिया हो। इसके लिए यूजर्स को पैसे खर्च करके सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता है। इस सब्सक्रिप्शन के माध्यम से आप एक्स के कई सारे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है। इसी को लेकर एलन मस्क ने ऐलान किया है कि वो अपने एक्स यूजर्स को फ्री में प्रीमियम सर्विस देने वाले हैं। लेकिन इसके लिए कुछ शर्त भी रखी है।
क्या है मस्क की शर्त?
एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि अब से एक्स के जिन यूजर्स के फॉलोवर्स की संख्या 2500 है उन्हें फ्री में प्रीमियम सर्विस का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके साथ ही जिन यूजर्स के फॉलोवर्स की संख्या 5000 है उन्हें फ्री में प्रीमियम प्लस सर्विस का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। मस्क ने इस ऑफर का ऐलान एक्स यूजर को ध्यान में रखकर किया है।
900 रुपए लगते है हर महीने प्रीमियम सर्विस चार्ज
बता दें कि एलन मस्क ने दुनियाभर में ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया था। जिसके तहत आपको ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने के लिए पैसे देने होते है। भारत में वेब यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन ₹650 रुपए है। वहीं मोबाइल यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज ₹900 रुपए महीना है। अगर आपको प्रीमियम+ सर्विस चाहिए तो इसके लिए हर महीने 1300 रुपए का चार्ज लगता है।