नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सदियों से मनुष्य के ब्रह्मांड के रहस्य बना हुआ है। जिन लोगों को विज्ञान में रुचि है उनके के लिए यह कोई खुशखबरी से कम नहीं है। पिछले साल दिसम्बर में लॉन्च किए गए अंतरिक्ष के सबसे बड़े टेलिस्कोप “जेम्स वेब टेलीस्कोप (James Webb Telescope) ” से ली गई तस्वीर लंबें समय के इंतजार के बाद सामने आ चुकी है। अक्सर वैज्ञानिक अलग-अलग तरीके ब्रह्मांड की जानकारी इकट्ठा करते हैं, अपने इस प्रयास में कभी वो सफल होते हैं तो कभी असफलता की निराशा हाथ लगती हैं। लेकिन नासा ने इस बार कुछ बड़ा कर दिखाया है।
यह भी पढ़े… CUET UG 2022 परीक्षा में बड़ा बदलाव, नोटिस जारी, छात्रों के लिए जानना आवश्यक, एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
नासा ने पहली बार इस टेलीस्कोप से ली गई तस्वीर को शेयर की है। इस टेलीस्कोप की मदद से पहली बार अंतरिक्ष की पहली रंगीन औ क्लियर तस्वीर सामने आई है। बता दें की जेम्स वेब टेलीस्कोप का निर्माण नासा, ESA, CSA-ASC ने सानिध्य में हुआ है। यह टेलीस्कोप आप ब्रह्मांड को देखने के नजरिए को बदल सकता है। हालांकि नासा के मुताबिक यह केवल शुरुवात है। बाकी हाई रीजोल्यूशन को आज जारी किया जाएगा।
View this post on Instagram
बता दें जेम्स वेब टेलीस्कोप दुनिया का सबसे पावरफुल टेलीस्कोप है। नासा के उप प्रशासक के मुताबिक इस मिशन में 20 सालों तक रन करने के लिए प्रयाप्त फ्यूल है। वहीं नासा के इस एतेहासिक उपलब्धि पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ” जेम्स वेब टेलीस्कोप की पहली तस्वीर विज्ञान और रिसर्च के लिए एक एतेहासिक पल को दर्शाती है।” वहीं तस्वीर आपको अलग ही दुनिया में लेकर चली जाएगी। जो आसमान और सितारें आप अपनी आँखों से देखते उसे और अधिक करीब से देखना आपके लिए एक सुखद अनुभव होगा। आप तस्वीर में काले ब्रह्मांड को जगमगाते सितारों के साथ देख सकते हैं।
The James Webb Space Telescope is a collaboration between @NASA, @ESA & @CSA_ASC. The @SpaceTelescope Science Institute is the science & mission operations center for Webb.
Tune in tomorrow at 10:30 am ET (14:30 UTC) as we continue to #UnfoldTheUniverse! https://t.co/GBtitBUMoR pic.twitter.com/Qg8Q54l5Yv
— NASA Webb Telescope (@NASAWebb) July 11, 2022