Xiaomi : यह स्मार्टफोन होगा सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज, भारत में हुआ लॉन्च

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने आज अपने दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिए है। यह सबसे तेज चार्ज होने वाले पहला स्मार्टफोन है। उधर कंपनी की मानें तो यह फोन सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज हो जायेंगे। साथ ही दोनों स्मार्टफोन में कूलिंग के लिए कई खास ऑप्शन भी दिए गए हैं। इन फोन्स में 108 मेगापिक्सल कैमरा और 120Hz वाला डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

हम आपको बता दें कि दोनों स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जिंग कैपेसिटी को छोड़कर एक जैसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। शाओमी 11i हाइपरचार्ज, शाओमी 11i से ज्यादा प्रीमियम फोन है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि शाओमी 11i सिर्फ 67W को ही सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़े… प्रदेश में सरकार ने लगाया एस्मा, राजपत्र आदेश जारी

जानें दोनों स्मार्टफोन की कीमत

Xiaomi 11i
इस स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए से शुरू होती है। वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन्स 12 जनवरी से फ्लिपकार्ट और शाओमी स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, नव वर्ष ऑफर के साथ कंपनी इसमें 1500 रुपए तक की छूट दे रही है। और साथ ही ग्राहक SBI कार्ड से पेमेंट करके 2,500 रुपए की अलग से छूट ले सकते हैं।

Xiaomi 11i Hypercharge
शाओमी 11i हाइपरचार्ज के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपए से शुरू होती है। वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपए है। नव वर्ष ऑफर शाओमी 11i हाइपरचार्ज पर भी लागू है।

Xiaomi : यह स्मार्टफोन होगा सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज, भारत में हुआ लॉन्च

स्पेसिफिकेश

शाओमी ने आज दो दमदार फीचर्स वाले नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स में सभी फीचर्स एक जैसे हैं लेकिन चार्जिंग स्पीड और बैटरी का इनमें अंतर हैं। Xiaomi 11i Hypercharge वेरिएंट में 120W चार्जिंग स्पीड के साथ 4500 एमएएच की डुअल-बैटरी दी गई हैं। शाओमी 11i में 5160mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बता दें कि 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आ रहा है। और डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में Mediatek 920 डायमेंसिटी प्रोसेसर के साथ डुअल सिम के लिए माइक्रोएसडी स्लॉट का सपोर्ट मिलता है। अगर फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं। साथ ही इनमें डुअल स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी मिलता है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News