MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

टीकमगढ़ में किराना दुकान का शटर तोड़ साढ़े सात लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Written by:Amit Sengar
चोरों ने दुकान से केवल नगदी ही चुराई है, अन्य कोई सामान नहीं छुआ। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
टीकमगढ़ में किराना दुकान का शटर तोड़ साढ़े सात लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Tikamgarh News : प्रदेश में ठंड का मौसम शुरू होते ही चोरियां बढ़ने लगी हैं। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से आ रहा है जहाँ नगर परिषद में मंगलवार रात एक किराना दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने दुकान की शटर तोड़कर अंदर घुसे और दुकान में रखे करीब साढ़े सात लाख रुपए की नगदी चोरी कर ली।

बता दें कि फरियादी दुकान के मालिक आनंद तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की रात दुकान बंद कर वह सोने चले गए थे। सुबह जब उठे तो दुकान का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर रखी नगदी गायब थी। चोरों ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए और करीब 2 फीट शटर उठाकर दुकान के अंदर घुसे। तिवारी ने बताया कि

व्यापारियों को भुगतान के लिए रखे थे पैसे

चुराए गए पैसों में से 7 लाख रुपए व्यापारियों को भुगतान के लिए रखे थे, जिन्होंने मकर संक्रांति के लिए सामान की आपूर्ति की थी। बाकी राशि मंगलवार की दिन भर की बिक्री से मिले करीब 50 हजार रुपए थे। चोरों ने दुकान से केवल नगदी ही चुराई है, अन्य कोई सामान नहीं छुआ।

जाँच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। दुकानदार ने पुलिस को कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के नाम भी बताए हैं। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

टीकमगढ़ से आमिर खान की रिपोर्ट