UP Honorarium Hike :उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने परिवहन निगम के संविदा चालकों और परिचालकों को नए साल से पहले तोहफा दिया है।राज्य सरकार ने चालकों परिचालको के मानदेय में अलग-अलग वृद्धि का ऐलान किया है। नई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू होंगी।बता दे कि यूपी परिवहन निगम के संविदा चालकों और परिचालकों को प्रतिकिमी के अनुसार वेतन मिलता है, जिसमें नए साल से वृद्धि देखने को मिलेगी।इससे पहले जनवरी 2025 में मानदेय में वृद्धि की गई थी।
जानें चालक-परिचालकों के मानदेय वृद्धि से कितना मिलेगा लाभ
- दरअसल, हाल ही में उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2026 से संविदा चालकों और परिचालकों को पुनरीक्षित दर से मानदेय दिया जाएगा। वर्तमान में नोएडा क्षेत्र, एनसीआर क्षेत्र, सौनोली, सिद्धार्थनगर एवं महाराजगंज डिपो के संविदा चालकों व परिचालकों को औसतन 2.18 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से मानदेय दिया जाता है लेकिन नए साल से 2.28 रुपये प्रति किलोमीटर मिलेगा, जो 10 पैसे प्रति किमी की वृद्धि है।
- अन्य क्षेत्रों के संविदा चालकों/परिचालकों के मानदेय में 07 पैसे प्रति किमी की वृद्धि की गई है।अन्य क्षेत्रों के चालकों को 2.20 प्रति किमी दर से भुगतान होगा। परिचलाकों को 2.16 रुपये प्रति किमी दर से भुगतान होगा।इससे 37,238 कर्मियों ( 16,203 ड्राइवर, 16,345 संविदा परिचालक, 4690 आउटसोर्स परिचालक) को लाभ मिलेगा।
प्रोत्साहन योजना में इस तरह होगा भुगतान
- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि ‘नवीन उत्तम प्रोत्साहन योजना’ का लाभ प्राप्त करने के लिए चालकों को 2 वर्ष की निरंतर सेवा एवं परिचालकों को 4 वर्ष की निरंतर सेवा जरूरी है। इसका लाभ लेने के लिए वित्तीय वर्ष में उन्हें 288 दिन की डयूटी और 66000 किलोमीटर की दूरी (दुर्घटना-रहित सेवा) पूरी किया जाना भी जरूरी है।
- चालक के लिए पारिश्रमिक 14687, प्रोत्साहन 4000 यानी कुल करीब 18687 रुपये दिया जाएगा। परिचालक को पारिश्रमिक 14418 रुपये, प्रोत्साहन 4000 रुपए यानी कुल देय 18,418 रुपए देय मिलेगा। ध्यान रहे योजना में चयनित होने के बाद माह में 22 दिन डयूटी और 5000 किलोमीटर बस परिचालन किया जाना होगा।
- नवीन उत्कृष्ट प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए चालकों के लिए वित्तीय वर्ष में उन्हें 288 दिन डयूटी और 78000 किलोमीटर की दूरी पूरी करना जरूरी है। चालक के लिए वेतन 14687 और प्रोत्साहन 7000 रुपए मिलाकर 21687 रुपये और परिचालक के लिए पारिश्रमिक 14418, प्रोत्साहन 7000 रुपए यानि कुल देय 21418 रुपए का भुगतान किया जाएगा। योजना में चयनित होने के बाद माह में 24 दिन डयूटी और 6000 किलोमीटर बस परिचालन किया जाना होगा।
- प्रतिधारण/वफादारी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 20 वर्ष पुराने संविदा चालकों को 1500 रुपये व 10 वर्ष पुराने संविदा चालकों को 750 रुपया मासिक भगुतान किया जायेगा। अतिरिक्त भुगतान 24 दिन या अधिक डयूटी करने और न्यूनतम 6000 किलोमीटर संचालित करने वाले और 50 प्रतिशत लोडफैक्टर की अनिवार्यता पूरी करने वाले संविदा चालक/परिचालक को 4000 रुपये की दर से अतिरिक्त भुगतान होगा। 50 प्रतिशत लोडफैक्टर की अनिवार्यता पूरी न करने पर प्रभावी प्रोत्साहन राशि 2/3 भाग का भुगतान होगा।





