UP Weather Alert Today : आज मकर संक्रांति के मौके पर पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहेगा लेकिन इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है।आज 14 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है जिसके प्रभाव से 15-16 जनवरी को प्रदेश में बादल बारिश की स्थिति बनेगी।बुधवार को बुंदेलखंड और अवध क्षेत्र में भी बूंदाबांदी होगी।
यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से 15-16 जनवरी को प्रदेश में बादल बारिश की संभावना है। बुधवार को झांसी, जालौन, महोबा, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, हरदोई, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा समेत अन्य जगह पर हल्की बारिश हो सकती है। 16 जनवरी को भी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश का अनुमान इस दौरान तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा।17-18 जनवरी को आसमान साफ रहेगा और 19 जनवरी को फिर आसमान में बादल छा सकते हैं।
UP Weather: आज कहां कहां छाएगा कोहरा
- मंगलवार को देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज,श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बरेली, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत , सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर जिले में घना कोहरा छाने की संभावना है।
- कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मऊ, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ और बलिया ,सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, मेरठ, शामली, शाहजहांपुर संभल, बदायूं और अंबेडकरनगर में घना कोहरा छा सकता है।
यूपी में स्कूल की छुट्टियां बढ़ाई गई
- ठंड के चलते आज मंगलवार को आगरा , लखनऊ, उन्नाव फर्रुखाबाद और लखीमपुर में कक्षा 8वीं तक के छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक और सभी सरकारी व निजी विद्यालयों पर लागू होगा।
- मथुरा में 15 जनवरी तो गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 18 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।