सुखी व सफल जीवन के 10 सूत्र, आनंद महिंद्रा ने शेयर किये Zen principles

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। हम सब जीवन में सफलता और सुख चाहते हैं लेकिन इसकी राह आसान नहीं। कई बार ऐसे मौके आते हैं जब हम निराश हो जाते हैं, हार मान बैठते हैं या नकारात्मक विचारों से घिर जाते हैं। लेकिन इसी समय जरुरत होती है दृढ़ विश्वास और जीजिवाषा की। बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर जेन सिद्धांत (Zen principles) शेयर करते हुए लिखा है कि जेन सिद्धांत हर समय के लिए सटीक हैं, कोरोनाकाल में हमने जो सीखा है वही जेन के सिद्धांत भी हैं। आइये जानें ये 10  सिद्धांत-

Health Tips: जानिए बॉडी मसाज करने के फायदें

  • ‘स्वयं’ जैसी कोई चीज नहीं होती
  • हर चीज लगातार बदलती रहती है
  • चीजों का मान्य हमेशा शून्य रहता है
  • लगाव दुख का कारण है
  • ब्रह्मांड में हर चीज़ आपस में जुड़ी हुई है
  • हमारा तर्क गलत भी हो सकता है
  • ये स्वीकार लेना चाहिए कि दर्द होता है
  • हमेशा वर्तमान में रहें
  • मेडिटेशन जागृत होने का जरिया है
  • लोभ लालच से दूर रहें
  • जजमेंटल न बनें, शक न करें
  • मन की शांति के लिए करूणा और सहानुभूति चाहिए
  • जीवन सरल होना चाहिए
  • समाज का निर्माण करें और उसके लिए सहयोग करें
  • हमेशा सम्मान और आभार जताएं


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News