ट्रैफिक जाम में फंसे तो गाना गाएं, दिल्ली पुलिस ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सड़कों पर ट्रैफिक जाम (Traffic jam) लगना अब आम बात हो गई है। और इस जाम में कई लोग लगातार हॉर्न बजाते रहते हैं। सबको दिख रहा होता है कि आगे निकलने का कोई रास्ता नहीं है लेकिन कहीं पहुंचने की बेचैनी इतनी ज्यादा होती है कि हॉर्न पर हॉर्न सुनाई देते रहते हैं। एक तो ट्रैफिक जाम की मुसीबत उसपर हॉर्न का शोर, ये बहुत ही मुश्किल स्थिति बन जाती है। खासकर अगर किसी गाड़ी में कोई बीमार या वृद्ध व्यक्ति हो तो उसकी परेशानी कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में खुद को शांत रखना एक बड़ी चुनौती है।

भूलकर भी एक साथ न खाएं ये चीज़ें, हो सकता है बड़ा नुकसान

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि ऐसी स्थिति में कैसे खुद को शांत रखा जा सकता है। ये एक फील गुड वीडियो (Feel good video) है और इसे देखकर यकीनन आपका भी दिन बन जाएगा। इसमें एक एक कैब ड्राइवर (cab driver) है जो बरसात और ट्रैफिक जाम के बीच एक गीत गा रहा है। ये इतनी शांति से बैठा है कि इसे देखकर हमारे मन को भी सुकून आ जाता है। जाम में फंसने के बाद ये शख्स बजाय परेशान होने के एक पुराना हिंदी गीत गाना शुरु कर देता है।

1969 का ये मधुर गीत जिसे संगीत दिया था लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने और लिरिक्स लिखे थे आनंद बख्शी ने।फिल्म दो रास्ते में इसे राजेश खन्ना और मुमताज़ पर फिल्माया गया था। कैब ड्राइवर के वीडियो को शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस ने कैप्शन दिया है ‘संगीत से प्यार..ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार करते हुए हॉर्न न बजाएं।’ इस वीडियो को हजारों लोग देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं। ये वीडियो वाकई में हमें बताता है कि किसी स्थिति में फंस जाने पर बजाय और परेशान होने के कैसे खुद को शांत रखा जा सकता है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News