Video : भीड़ में खोया बच्चा, एक शख्स ने कंधे पर बिठाया, बैंड ने गाना गाया

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोई बच्चा अपने माता पिता से बिछड़ जाए, ये सोचकर ही रूह कांप जाती है। कुछ ही देर में बच्चे की और दूसरी तरफ माता पिता की हालत खराब हो जाती है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर अक्सर इस तरह के खतरे बने रहते हैं। बच्चे उत्साह में अगर कुछ पलों के लिए भी कहीं रुक गए, कुछ देखने लगे और घरवालों की नजरें हटी तो ऐसी घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है। इसीलिए बच्चों को बचपन से सिखाया जाना चाहिए कि ऐसी किसी स्थिति में पुलिस या सुरक्षाकर्मी के पास जाकर मदद मांगे। मगर कम उम्र के बच्चों को ये बात समझाना आसान नहीं।

Ration Card : लाखों राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, सितंबर में उपलब्ध होगी फ्री राशन सुविधा, इस तरह मिलेगा लाभ

आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर आपका मन पिघल जाएगा। ये अर्जेंटीना में किसी जगह का वीडियो है। इसमें एक बच्चा खो गया है और बुरी तरह घबराया हुआ है। तभी कोई अनजान शख्स उसकी हालत देखकर उसे अपने कंधों पर बिठा लेता है। इसके बाद वो इधर उधर घूमता हुआ बच्चे और उसके पिता का नाम पुकारने लगता है। ये मदद का बहुत ही अच्छा तरीका है, लेकिन अभी और सुंदर होना बाकी है।

वहीं एक बैंड परफॉर्म कर रहा है। जब वो इस नजारे को देखता है तो अपना गाना रोककर बच्चे की मदद करने लगता है। बैंड मेंबर्स ‘Eduardo, come and find Juan Cruz’ गाने लगते हैं। इसमें बच्चे और उसके पिता का नाम है और वो कह रहे हैं कि एडॉर्डो आकर जुआन को ढूंढों। अब वहां खड़े सारे लोग इसमें सुर मिलाने लगते है। कुछ ही देर में ये आवाज सुनकर हकबकाया पिता वहां आ पहुंचता है। ये बहुत भावुक नजारा है..बेटा अपने पिता से लिपट जाता है। ये वीडियो हमें बताता है कि किस तरह संगठित होकर किसी भी परेशानी का हल निकाला जा सकता है। अगर ये लोग बच्चे की मदद के लिए नहीं आए होते..तो शायद उसे पिता से मिलने में लंबा समय लगा जाता। लेकिन इनकी सह्रदयता और स्नेह ने एक बच्चे को इस मुश्किल स्थिति से जल्द ही उबार लिया।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News