भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भीषण गर्मी में एक महिला बीच सड़क पर बेसुध होकर गिर जाती है। उसका छोटा सा बेटा वहां रोता रहता है लेकिन कोई उनकी मदद नहीं करता। तब एक महिला कॉन्स्टेबल आती है, वो महिला को पानी पिलाती है बच्चे को चुप कराती है और फिर महिला को घर भेजने का इंतजाम भी करती है। ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
घटना उत्तर प्रदेश में किसी जगह की बताई जा रही है। यूपी पुलिस के ही सचिन कौशिक ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है “तुम्हें मेरा सेल्यूट है रीना।” आज के दौर में जब इंसान की एक दूसरे से दूरी और बढ़ गई है। कोरोना के कारण लोग किसी के नजदीक भी जाने से डर रहे हैं, पुलिस कॉन्स्टेबल रीना का ये कदम इंसानियत की मिसाल है। जो महिला बेसुध होकर सड़क पर पड़ी थी वो गरीब तबके की थी। उसे देख कोई भी मदद के लिए नहीं रूका। लेकिन जब गश्त कर रही कॉन्सटेबल रीना की नजर उसपर पड़ी तो वो वहां पहुंची और सबसे पहले महिला को पानी पिलाकर उसे होश में लाई। पानी से उसका मुंह धुलवाया और फिर उसे घर पहुंचाने का इंतजाम भी किया।
तुम्हें मेरा सल्यूट है रीना..!
माँ गर्मी से बेसुध हुयी और सड़क किनारे गिर पड़ी। यह नन्हा मासूम पास बैठा रो रहा था। गश्त कर रही रीना की नजर पड़ गयी।
रीना ने पानी लाकर उसका मुँह धुला, पानी पिलाया और फिर होश में आने के बाद महिला को घर भिजवाने का भी प्रबंध किया।#Mahoba #UPPolice ❤️ pic.twitter.com/npNc5vfg3g— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) May 25, 2021