Video : बुजुर्ग को पीठ पर बिठा पहाड़ियां लांघकर वैक्सीनेशन सेंटर ले गया पुलिस अधिकारी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कहते हैं विपत्ति में ही मनुष्य की पहचान होती है और कोरोना विपदाकाल में कई लोगों ने मानवता की मिसाल पेश की है। ऐसे ही एक शख्स हैं जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के रहने वाले मोहन सिंह जो एक पुलिसकर्मी हैं। ये जहां रहते हैं वो पहाड़ी इलाका है और इन्होने एक बुजुर्ग व्यक्ति को पीठ पर लादकर उबड़ खाबड़ रास्तों को पार कर टीकाकरण केंद्र तक ले गए।

इस व्यक्ति ने खुद को बताया ‘कल्कि’ का अवतार, धरती पर सूखा लाने की चेतावनी


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।