भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कहते हैं अगर किसी में लगन और जज्बा हो तो वो सहरा में भी फूल खिला सकता है। सारी मुश्किलें बस एक दृढ़ निश्चय की मोहताज होती है। अगर व्यक्ति ने सोच लिया तो असंभव लगने वाला काम भी हो जाता है। हमारे सामने ऐसे कितने उदाहरण हैं जहां लोगों ने अपनी क्षमताओं के परे जाकर चमत्कृत करने वाले काम को अंजाम दिया है। आज हम आपके लिए ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जहां एक व्यक्ति ने रेगिस्तान में कमाल की बाइक राइडिंग की है।
Janmashtami 2022 : 102 साल पुराने गोपाल मंदिर में श्री राधा कृष्ण ने पहने 100 करोड़ से ज्यादा कीमत के गहने, भक्तों की भारी भीड़
हम सब जानते हैं कि रेगिस्तान में चलना या कोई गाड़ी चलाना कितना कठिन है। रेत में व्यक्ति के पैर धंसते हैं इसलिए बहुत लंबी दूरी पैदल पार नहीं की जा सकती। इसी तरह यहां चलने वाली गाड़ियां भी स्पेशली डिजाइन होती हैं जिनके पहिए खास तौर से बनाए जाते हैं। रेगिस्तान के लिए यूं तो सबसे सही सवारी ऊंट है..जो इस वातावरण के लिए कुदरती रूप से ट्रेन है। लेकिन कई लोग होते हैं जो इन चुनौतियों को पार करने का हौंसला रखते हैं।
आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं उसमें एक शख्स रेगिस्तान में बाइक चलाता दिख रहा है। वो रेत पर कमाल के स्टंट कर रहा है और एक पाइंट पर आकर वो रेत के ऊंचे टीले से बाइक को हवा में उछालता है। हमें लगता है कि अब बाइक नीचे गिरेगी तभी हवा में पैराशूट खुल जाता है। उस युवक का पैराशूट अलग है और बाइक का अलग। बाइक अपने पैराशूट से नीचे आ जाती है और युवक हवा में उड़ता हुआ ज़ोर से खुशी का इजहार करता है। ये कमाल का वीडियो है जो हमें मनुष्य की असीमित क्षमताओं से परिचित कराता हैष
https://twitter.com/peopleare0sm/status/1555482293736591360?s=20&t=6ip16CrrBFaTFI237f9Jkg