पीरियड्स का दर्द समझकर छात्रा टॉयलेट पहुंची तो हो गया बच्चा

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बच्चा का जन्म लेना इस दुनिया में एक प्रक्रिया है, जहां मां को शुरुआती दिनों में ही पता चल जाता है कि वह पेट से है। लेकिन अगर कोई महिला 8 महीने से प्रेग्नेंट हो और वह यह दावा करे कि उसे इसके बारे में कुछ पता ही नहीं है तो ये सुनने में थोड़ा अजीब लगता है।

एक ऐसा चौंकाने वाला मामला ब्रिटेन से सामने आया है, जहां एक छात्रा के पेट में दर्द उठा और वह इसे पीरियड्स का दर्द समझकर टॉयलेट गई लेकिन उस दौरान वहां पर उसने एक बच्चे को जन्म दे दिया।

जानकारी के मुताबिक, जेस डेविस नाम की छात्रा ब्रिटेन के शहर ब्रिस्टल की रहने वाली है। साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी में इतिहास और राजनीति की छात्रा डेविस ने अपने 20वें जन्मदिन पर बेटे को जन्म दिया। लेकिन उसे बिल्कुल भी इस बात का एहसास नहीं था कि वो प्रेग्नेंट हैं। जब उनके पेट में दर्द शुरू हुआ तो उन्होंने सोचा कि उन्हें पीरियड्स शुरू होने वाले हैं इसलिए तेज दर्द हो रहा है।

ये भी पढ़े … अरब सागर में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, 5 लोगों का रेस्क्यू, 4 लापता

डेविस ने बताया कि उसके पीरियड्स हमेशा से अनियमित रहे हैं, जिस कारण उसने पीरियड्स मिस होने पर कभी ध्यान नहीं दिया। उसने कहा कि न तो उसमें प्रेग्नेंसी के कोई लक्षण थे और न ही उनका बेबी बंप दिख रहा था।

लगा था बहुत बड़ा सदमा …

डेविस ने 11 जून को अपने बच्चे को जन्म दिया था। डॉक्टर्स के मुताबिक, बच्चा जन्म के समय बेहद स्वस्थ था और उसका वजन तीन किलो था। अचानक मां बनने के अनुभव पर डेविस ने कहा, “जब उसका जन्म हुआ तो ये मेरे जीवन का सबसे बड़ा सदमा था। मुझे लगा कि मैं कोई सपना देख रही हूं। मुझे पता नहीं चला कि क्या हो रहा है जब तक कि मेरे बच्चे ने रोना नहीं शुरू किया।”

ये भी पढ़े … 51 साल के हुए दुनिया के सबसे आमिर शख्श, ऐसा रहा अब तक का सफर

डेविस ने आगे कहा, “बच्चे के होने पर अचानक मुझे लगा कि मुझे बड़ा होने की जरूरत है। मुझे अचानक लगे इस झटके से उबरने और बच्चे के साथ तालमेल बिठाने में थोड़ा वक्त लगा। लेकिन अब मैं बेहद खुश हूं, मेरे पांव जमीन पर नहीं है। वो बेहद शांत रहने वाला बच्चा है। वार्ड में उसे सब एक शांत बच्चे के रूप में जानते है।”


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News