उपचुनाव 2020 : मतदान से पहले भगवान की शरण में प्रत्याशी, लिया आशीर्वाद, 2 घंटे में 11% मतदान

उपचुनाव

खंडवा, सुशील विधानीl मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव शुरू हो गया है l खंडवा जिले के मांधाता सीट पर पहले 2 घंटे में 11% मतदान हुआ l दोनों ही प्रमुख दलों के प्रत्याशी अलसुबह भगवान की शरण में पहुंचे l उसके बाद मतदान किया l सुबह से ही कुछ मतदान केंद्रों पर राशन दुकानों की तरह लंबी लाइन देखी गई l मांधाता क्षेत्र के बूथ क्रमांक 187 पिपरिया में सुबह से ही मतदाता सोशल डिस्टेंस बनाकर अपने मतदान का इंतजार करते हुए दिखे l

भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल ने सुबह निमाड़ के प्रसिद्ध संत सिंगाजी की समाधि पर माथा टेका और आरती उतारी l इसी तरह कांग्रेस के प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह ने भी पुरनी गांव के काकड़ पर स्थित हनुमान मंदिर में जाकर दंडवत की l इसके बाद पुरनी के ही एक सेंटर पर उन्होंने परिवार सहित मतदान किया l


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi